ETV Bharat / bharat

MP सोमवार को इन मुद्दों को उठाएगी राज्य सरकार, ये है गृहमंत्री अमित शाह का प्रोग्राम - उत्तराखंड

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक कल सोमवार को भोपाल में आयोजित हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. Central Zone Council Meeting, Home Minister Amit Shah,Central Zone Council Meeting in Bhopal tomorrow

Central Zone Council Meeting
गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:07 PM IST

भोपाल। मध्य क्षेत्रीय परिषद की सोमवार को भोपाल में होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे भोपाल पहुंच रहे हैं. बैठक को लेकर राज्य शासन ने खासी तैयारी की है. बैठक में राज्यों के आपसी मुद्दों पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही इसमें मध्य प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण, नक्सल विरोधी अभियान जैसे कई मुद्दों को रखेगी. बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे.

  • मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी आज 21 अगस्त की रात भोपाल पधार रहे हैं। प्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री जी के अध्यक्षता में होगी। pic.twitter.com/E2wExNEP2j

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में इन चार मुद्दों को रखेगी राज्य सरकार : बताया जा रहा है कि सोमवार को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने कई मुद्दों को उठाएगी और इसमें सहयोग मांगेगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने कई बिंदु तय किए हैं. इसमें सबसे मुख्य नक्सलवादी गतिविधियों का मामला है.

  1. मध्य प्रदेश में नक्सली गतिविधियां पिछले कुछ सालों में बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में जब सख्ती बढ़ती है तो नक्सली मध्य प्रदेश में के सीमावर्ती जिलों में पहुंच जाते हैं. प्रदेश के 8 जिलों बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार केन्द्र से 6 कंपनियां दिए जाने की बात उठा सकती है.
  2. प्रदेश में पास्को अपराधों के निराकरण में तेजी लाने के लिए अलग से विशेष अदालत गठित किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. प्रदेश में बच्चों से जुड़े अपराध रिकॉर्ड संख्या में होते हैं. विशेष अदालत गठित होने से पास्को मामलों में दर्ज केसों में जल्द सुनवाई हो सकेगी.
  3. राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए बजट को बढ़ाए जाने की भी बात रख सकती है.
  4. प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको देखते हुए प्रदेश में एनआईए की ब्रांच भी स्थापित हो चुकी है. प्रदेश में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा हो सकती है.
  5. केन्द्रीय गृहमंत्री भोपाल में परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए बरखेड़ा बोंदर में जमीन आरक्षित की गई है.
  6. केन्द्रीय गृहमंत्री पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे.

Amit Shah Tour Bhopal केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल, अगले दिन 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

यह है केन्द्रीय गृहमंत्री का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम:

  • रात 11 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर उतरेंगे. होटल ताज लेक फ्रंट में रात रूकेंगे.
  • सुबह 10ः45 पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां दोपहर 1 बजे तक रूकेंगे.
  • दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लंच करेंगें.
  • दोपहर 2ः30 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बरखेड़ा बोंदर में भूमिपूजन करेंगे.
  • दोपहर 3ः50 पर रविन्द्र भवन पहुंचेंगे, जहां वे पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे.
  • शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के मौके पर होने वाले भारत की नई शिक्षा नीति सेमिनार में हिस्सा लेंगे.
  • अमित शाह शाम 6ः30 पर सीएम हाउस पहुंचेंगे, यहां वे डिनर करेंगे.
  • 7ः45 से होटल ताज में कृषि विपरण में सहकारी संस्थाओं की भूमिका को लेकर बैठक करेंगे.
  • रात 9ः10 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

(Home Minister Amit Shah)(Central Zone Council Meeting) (Central Zone Council Meeting in Bhopal tomorrow)

भोपाल। मध्य क्षेत्रीय परिषद की सोमवार को भोपाल में होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे भोपाल पहुंच रहे हैं. बैठक को लेकर राज्य शासन ने खासी तैयारी की है. बैठक में राज्यों के आपसी मुद्दों पर चर्चा तो होगी ही, साथ ही इसमें मध्य प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण, नक्सल विरोधी अभियान जैसे कई मुद्दों को रखेगी. बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे.

  • मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी आज 21 अगस्त की रात भोपाल पधार रहे हैं। प्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री जी के अध्यक्षता में होगी। pic.twitter.com/E2wExNEP2j

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक में इन चार मुद्दों को रखेगी राज्य सरकार : बताया जा रहा है कि सोमवार को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने कई मुद्दों को उठाएगी और इसमें सहयोग मांगेगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने कई बिंदु तय किए हैं. इसमें सबसे मुख्य नक्सलवादी गतिविधियों का मामला है.

  1. मध्य प्रदेश में नक्सली गतिविधियां पिछले कुछ सालों में बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ में जब सख्ती बढ़ती है तो नक्सली मध्य प्रदेश में के सीमावर्ती जिलों में पहुंच जाते हैं. प्रदेश के 8 जिलों बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार केन्द्र से 6 कंपनियां दिए जाने की बात उठा सकती है.
  2. प्रदेश में पास्को अपराधों के निराकरण में तेजी लाने के लिए अलग से विशेष अदालत गठित किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. प्रदेश में बच्चों से जुड़े अपराध रिकॉर्ड संख्या में होते हैं. विशेष अदालत गठित होने से पास्को मामलों में दर्ज केसों में जल्द सुनवाई हो सकेगी.
  3. राज्य सरकार केन्द्रीय गृहमंत्री के सामने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए बजट को बढ़ाए जाने की भी बात रख सकती है.
  4. प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसको देखते हुए प्रदेश में एनआईए की ब्रांच भी स्थापित हो चुकी है. प्रदेश में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा हो सकती है.
  5. केन्द्रीय गृहमंत्री भोपाल में परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए बरखेड़ा बोंदर में जमीन आरक्षित की गई है.
  6. केन्द्रीय गृहमंत्री पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे.

Amit Shah Tour Bhopal केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल, अगले दिन 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

यह है केन्द्रीय गृहमंत्री का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम:

  • रात 11 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर उतरेंगे. होटल ताज लेक फ्रंट में रात रूकेंगे.
  • सुबह 10ः45 पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. यहां दोपहर 1 बजे तक रूकेंगे.
  • दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लंच करेंगें.
  • दोपहर 2ः30 बजे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बरखेड़ा बोंदर में भूमिपूजन करेंगे.
  • दोपहर 3ः50 पर रविन्द्र भवन पहुंचेंगे, जहां वे पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे.
  • शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के मौके पर होने वाले भारत की नई शिक्षा नीति सेमिनार में हिस्सा लेंगे.
  • अमित शाह शाम 6ः30 पर सीएम हाउस पहुंचेंगे, यहां वे डिनर करेंगे.
  • 7ः45 से होटल ताज में कृषि विपरण में सहकारी संस्थाओं की भूमिका को लेकर बैठक करेंगे.
  • रात 9ः10 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

(Home Minister Amit Shah)(Central Zone Council Meeting) (Central Zone Council Meeting in Bhopal tomorrow)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.