ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में शाह : फोरेंसिक लैब का किया उद्घाटन, पुलिस का स्मार्ट ई-बीट एप लॉन्च

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक दिवसीय बेंगलुरु दौरे पर हैं. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया.

Union Home Minister Amit Shah
कर्नाटक में शाह
author img

By

Published : May 3, 2022, 11:53 AM IST

Updated : May 3, 2022, 2:21 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल में बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शाह ने बेंगलुरु में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. गृह मंत्री ने कर्नाटक पुलिस का स्मार्ट ई-बीट (इलेक्ट्रॉनिक बीट) एप भी लॉन्च किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के अंदर और युवाओं के चरित्र के अंदर निर्मित है... आज़ादी का अमृत महोत्सव संकल्प लेने का समय है, 2047 तक भारत हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हो इसके लिए विकास में सब को योगदान करना है.

  • Under PM Modi's leadership, we are building infra for higher education. In the journey of 75 years, the country has crossed a lot of destinations and we are standing here today: Union Home Minister & senior BJP leader Amit Shah in Bengaluru pic.twitter.com/iKFNWj844M

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नृपतुंगा कॉलेज की स्थापना तत्कालीन मैसूर महाराजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने की थी. एक स्नातक कॉलेज से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ शोध कार्यक्रम भी शुरु किया और बाद में इसे 2020 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला.

संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि : इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां 12वीं सदी के समाज सुधारक और लिंगायत संत बसवेश्वर की जयंती पर उनकी प्रतिमा और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस कदम को लिंगायतों तक पहुंच के रूप में देखा जा रहा है, जो एक प्रभावशाली समुदाय है. राज्य भर में इस समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति है और अगले साल कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के एक मजबूत वोट बैंक के रूप में माना जाता है. उनके साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री समेत अन्य लोग मौजूद थे.

विधान परिषद अध्यक्ष होराती ने की शाह से मुलाकात : कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. उनके पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी एमएलसी चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार होने की संभावना है. पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि उनके लिए तुरंत इस्तीफा देने के लिए कुछ तकनीकी मुद्दे हैं क्योंकि उपाध्यक्ष का पद खाली रहता है, और उन्हें मंजूरी देने के बाद वह अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे देंगे और जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे. 1980 से लगातार सात बार एमएलसी चुने गए होराट्टी ने जद (एस) से अपना लंबा नाता तोड़ लिया है.

पढ़ें- कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार की बातचीत के बीच बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल में बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शाह ने बेंगलुरु में नृपतुंगा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. गृह मंत्री ने कर्नाटक पुलिस का स्मार्ट ई-बीट (इलेक्ट्रॉनिक बीट) एप भी लॉन्च किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के युवाओं के अंदर और युवाओं के चरित्र के अंदर निर्मित है... आज़ादी का अमृत महोत्सव संकल्प लेने का समय है, 2047 तक भारत हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हो इसके लिए विकास में सब को योगदान करना है.

  • Under PM Modi's leadership, we are building infra for higher education. In the journey of 75 years, the country has crossed a lot of destinations and we are standing here today: Union Home Minister & senior BJP leader Amit Shah in Bengaluru pic.twitter.com/iKFNWj844M

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि नृपतुंगा कॉलेज की स्थापना तत्कालीन मैसूर महाराजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने की थी. एक स्नातक कॉलेज से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के साथ शोध कार्यक्रम भी शुरु किया और बाद में इसे 2020 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला.

संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि : इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां 12वीं सदी के समाज सुधारक और लिंगायत संत बसवेश्वर की जयंती पर उनकी प्रतिमा और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस कदम को लिंगायतों तक पहुंच के रूप में देखा जा रहा है, जो एक प्रभावशाली समुदाय है. राज्य भर में इस समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति है और अगले साल कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के एक मजबूत वोट बैंक के रूप में माना जाता है. उनके साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि, राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री समेत अन्य लोग मौजूद थे.

विधान परिषद अध्यक्ष होराती ने की शाह से मुलाकात : कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराती ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. उनके पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी एमएलसी चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार होने की संभावना है. पत्रकारों से बात करते हुए वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि उनके लिए तुरंत इस्तीफा देने के लिए कुछ तकनीकी मुद्दे हैं क्योंकि उपाध्यक्ष का पद खाली रहता है, और उन्हें मंजूरी देने के बाद वह अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे देंगे और जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे. 1980 से लगातार सात बार एमएलसी चुने गए होराट्टी ने जद (एस) से अपना लंबा नाता तोड़ लिया है.

पढ़ें- कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार की बातचीत के बीच बेंगलुरु पहुंचे अमित शाह

Last Updated : May 3, 2022, 2:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.