नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद् में बड़ा फेरबदल किया. शाह ने राष्ट्रपति के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि आज आदरणीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार के नाते भेंट की.
यह भी पढ़ें-डाटा प्रोटेक्शन बिल आने तक नई प्राइवेसी पॉलिसी नहीं लागू होगी : वॉट्सएप
बुधवार को किए गए फेरबदल में प्रधानमंत्री ने 12 मंत्रियों को हटाया. 36 नए सदस्यों को शामिल किया तथा विभागों में बदलाव किए. कोविंद ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी के साथ ही शाह को नव निर्मित सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है.
(पीटीआई-भाषा)