अहमदाबाद: पूरे देश में बुधवार को होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. रंगों के इस त्योहार को देश में सभी लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. होली के इस पर्व में राज्य के सभी पूजा स्थलों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली. पूजा स्थलों में भगवान को अलग-अलग रंगों से रंगा गया. बुधवार को अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भी पुष्प उत्सव और रंग उत्सव मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे.
हर साल भगवान जगन्नाथ के भाई बलराम और बहन सुभद्रा को परंपरा के अनुसार चांदी के रंग से रंगा जाता है. इस वर्ष भी मंदिर के महंत दिलीप दास जी महाराज मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा और साधु संतो द्वारा चांदी की पिचकारी से भगवान जगन्नाथ को विभिन्न रंगों और फूलों से रंगा गया. इस रंगोत्सव और फूलोत्सव में गुलाब सूरजमुखी जैसे 500 किलो अलग-अलग फूल और 500 किलो अलग-अलग रंग के फूल मंगवाए गए थे.
मंदिर के महंत दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ के मंदिर में रंगोत्सव और फूलोत्सव मनाया गया, जिसमें कस्बे के साधु-संतों के साथ फूलों के रंग और केशुदा जल से धुलेटी का पर्व मनाया गया. हर शहर के लोगों को सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए प्रार्थना भी की गई.
भगवान जगन्नाथ को नगर देवता भी कहा जाता है. नए साल में आषाढ़ी बीज और धुलेटी के दिन अहमदाबाद शहर के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. आज भी धुलेटी के पावन पर्व के दिन अहमदाबाद शहर के कोने-कोने से लोगों उमड़ पड़ी थी. रंगोत्सव मनाए जाने से पहले शहरवासियों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए नृत्य किया और फिर भगवान जगन्नाथ और साधु संतों के साथ पुष्प उत्सव में भाग लिया.