लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में होने वाले उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (Institute of Forensic Science) के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गईं हैं.
इस इंस्टिट्यूट का शिलान्यास कल गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) करेंगे. यह लगभग 36 एकड़ में बनेगी. इंस्टिट्यूट में इजराइल (Israel) के एक्सपर्ट फॉरेंसिक बारीकियां सिखाएंगे. इसके निर्माण के लिए 350 करोड़ का बजट पास किया गया है.
कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वाति सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. बारिश के मौसम को देखते हुए इसे वाटर प्रूफ बनाया गया है. इसमें लगभग 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम
गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. डीजीपी उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं. फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट यूपी में अपनी तरह का अनोखा संस्थान होगा. कार्यक्रम स्थल पर 50 मीटर की दूरी पर दो हेलीपैड बनाए गए हैं.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर बादल फटने की घटना: अमित शाह ने उपराज्यपाल से की बात
गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पिपरसंड तक जाने वाली सड़कों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य करने के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है.
कुछ ऐसा होगा परिसर
इंस्टिट्यूट में एकेडमिक ब्लॉक के साथ ही प्रशासनिक भवन, महिला व पुरुष हॉस्टल, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, गेस्ट रूम, प्लेग्राउंड, स्विमिंग पूल, स्टूडेंट यूनियन के लिए एक भवन और कैंटीन होगी. इसके अलावा पुलिस विभाग के लिए इंस्टिट्यूट परिसर के साथ ही करीब 250 आवासीय एवं अनआवासीय निर्माण कराए जाएंगे. इंस्टिट्यूट में इजराइल के एक्सपर्ट फॉरेंसिक बारीकियां सिखाएंगे. बैलिस्टिक और सेरोलॉजी समेत 10 विभाग के प्रोफेसर इंस्टिट्यूट में शिक्षण कार्य करेंगे.
ये कोर्स होंगे संचालित
फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट में फॉरेंसिक साइंस में एमएससी और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाएंगे. इस यूनिवर्सिटी के बनने से पुलिस और न्यायालय का बोझ कम होगा.राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित पिपरसंड के मजरा रनियापुर में लगभग 50 एकड़ भूमि पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए चयनित की गई थी.
इसी जमीन पर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे. इसके बनने से अपराधों का खुलासा करने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी तैयार किए जाएंगे.