श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरी जिले के एंड्रोसा ख्रेव (Androosa Khrew area ) इलाकें में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त तलाशी अभियान (search operation ) चलाकर इलाके की घेराबंदी कर ली है. यह कार्रवाई पुलिस को मिली सूचना के आधार पर की गई है.
तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त बलों ने ऑर्चर्ड क्षेत्र (Orchard area ) में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई.
सूचना के मुताबिक संयुक्त बलों इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा है, जो भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सतर्क पुलिस ने संदिग्ध को देख लिया और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.
पढ़ें - जेल में बंद आतंकी यासीन भटकल को चाहिए यूनानी इलाज, प्रशासन से की मांग
संदिग्ध की पहचान शाहिद अहमद खांदे (Shahid Ahmed Khanday) रूप में हुई है, जो सक्रीय आतंकवादी है. वह ख्रेव के मंडकपाल इलाके का निवासी है. तलाशी के दौरान पुलिस ने हथियार और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.