नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुस्लिमों के बाद अब हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना ईसाई (Hindutva brigade now targets Christian) हैं. उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of Charity) के एफसीआरए पंजीकरण को नवीनीकृत करने से सरकार के इनकार का हवाला देते हुए यह बात कही.
गोवा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक, चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि मुख्यधारा की मीडिया ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) से संबंधित गृह मंत्रालय की कार्रवाई की खबर को अपने पृष्ठों से हटा दिया. उन्होंने कहा कि यह दुखद और शर्मनाक है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) के नवीनीकरण की अस्वीकृति भारत के 'गरीब और वंचित वर्गों' के लिए जनसेवा कर रहे गैर सरकारी संगठनों पर सीधा हमला है.
पढ़ें :- तृणमूल, आप गैर भाजपाई वोट में सेंध लगा रही हैं,केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है: चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा, एमओसी के मामले में, यह ईसाइयों के धर्मार्थ कार्य के खिलाफ पूर्वाग्रह को दर्शाता है. मुस्लिमों के बाद, अब ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) में लगातार दो बार की हार के बाद, कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही है.
(पीटीआई-भाषा)