आगराः हिंदी विश्व यात्रा के तहत 13 देशों के 31 हिंदी छात्र गुरुवार को आगरा पहुंचे. ये सभी भारतीय संस्कृति और कला जानने के मकसद से आगरा भ्रमण के लिए आए हैं. यहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल और आगरा का किला देखकर ये सभी विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति और कला के मुरीद हो गए. फतेहाबाद होटल में योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विदेशी छात्रों के माथे पर तिलक, माला और श्रीकृष्ण और राधा नाम पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान विदेशी छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड और हिंदी गाने भी गाए. अटक-अटक कर हिंदी बोलने के बावजूद हिंदी फिल्मों के डायलॉग और गानों को बेहतरीन तरीके से गाते इन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.
भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) की ओर से 20-29 मई तक हिन्दी विश्व यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके तहत गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इटली, जापान, पोलैंड, मॉरिशस, कज़ाकिस्तान, कोरिया, तंजानिया, फिजी, श्रीलंका, रशिया देश 31 हिन्दी के विद्यार्थी आगरा भ्रमण के लिए पहुंचे.
इस दौरान तंजानिया के फधिली ऐली ने 'हम रहे न रहें', 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के', 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' जैसे चर्चित हिंदी बॉलिवुड गाने गाए तो हर कोई सुनता ही रह गया. हर कोई फधिली के साथ इन गानों को गुनगुने लगा. आगरा घूमने निकली पोलेण्ड की मारिया ने भारतीय सलवार-कुर्ता खरीदा. वहीं, आगरा भारत की यादें हमेशा साथ रहे इसलिए रूस की माशा ने भारत के नक्शे वाला पैंडेंट खरीद कर अपने गले में पहन लिया. माशा ने कहा कि ये पैंडेंट उन्हें हमेशा इस खूबसूरत यात्रा की याद दिलाएगा. माशा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'रशिया में बहुत भारतीय हैं. मैं हिन्दी सीख रही हूं, जिससे मैं अपनी भरतीय दोस्तों से बातचीत कर सकूं'.
बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री पहली पसंदः आगरा आए विदेशी छात्रों की पहली पसंद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान हैं. उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्मों से हिंदी भाषा सीखने में मदद मिलती है. कोरिया से आई छात्रा ने बताया कि उनको श्रीदेवी का चांदनी गाना बहुत पसंद है. इसलिए उन्होंने अपना हिंदी नाम चांदनी रखा है. जापान से आई छात्रा ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार मेरे फेवरेट एक्टर हैं. मैं यूट्यूब पर हिंदी गाने सुनती हूं.
जापान की दीयाना की पसंद अरिजीत सिंहः जापान से आई दीयाना ने कहा, 'हिंदी को विदेशों तक पहुंचाने का काम बॉलीवुड फिल्में और उनके गाने कर रहे हैं. मुझे सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज सबसे ज्यादा पसंद है. मैं उनके सभी गाने सुनती हूं. मुझे फिल्म 'पैडमैन' का गाना 'आज से तेरी सारी खुशियां मेरी हो गई' बेहद पसंद है उसे अक्सर गुनगुनाती हूं.'
ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री जूही बब्बर की सलाह, बॉडी पर ध्यान न देकर, बेहतर एक्टिंग स्किल से रंगमंच की दुनिया में बनाएं करियर