ETV Bharat / bharat

Himachal Snowfall: बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सीजन की पहली बर्फबारी, लाहौल सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बढ़ी ठंड - केलांग लेह सड़क मार्ग पर बर्फबारी

सीजन की पहली बर्फबारी केलांग लेह सड़क मार्ग पर हुई है. लाहौल सहित कुल्लू के ऊंची पहाड़ियों पर ठंड बढ़ गई है. वहीं, रोहतांग दर्रा में भी हल्की बर्फबारी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal snowfall)(snowfall in Baralacha)(Baralacha Lahaul Spiti) (Rohtang Pass snowfall) (weather report)

Himachal Snowfall
बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सीजन की पहली बर्फबारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 1:02 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के केलांग-लेह सड़क मार्ग के बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. यहां पर दोनों दर्रों पर हल्की बर्फबारी होने के चलते लाहौल स्पीति में भी अब ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा में भी हल्की बर्फबारी हुई है. वही ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात होने के चलते मनाली सहित जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की स्थिति में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दौर शुरू हो जाएगा.

Himachal Snowfall
बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सीजन की पहली बर्फबारी

वही, मनाली से लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी तेज होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही आगामी 6 माह के लिए रोक दी जाएगी. इसके अलावा लाहौल घाटी के उदयपुर-पांगी सड़क भूस्खलन के कारण तिंदी से आगे सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित है. जिससे पांगी-किलाड़ का संपर्क लाहौल व कुल्लू-मनाली से कट गया है. इसके अलावा जिला कुल्लू में साहसिक गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में अब बाहरी राज्यों से भी पर्यटक कुल्लू मनाली पहुंचना शुरू हो गए हैं.

Himachal Snowfall
रोहतांग दर्रा में भी हुई हल्की बर्फबारी

हालांकि, यहां पर पर्यटन सीजन अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है, लेकिन धीरे-धीरे यहां पर पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारी को भी आने वाले दिनों में बेहतर पर्यटन की उम्मीद जग गई है. जिला कुल्लू से पतलीकूहल होते हुए मनाली तक नेशनल हाईवे दिन में दो बार वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे शाम तक एनएचएआई के कार्य के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद होगी. आपातस्थिति में वाम तट मार्ग होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच गाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी.

Himachal Snowfall
केलांग लेह सड़क मार्ग पर Snowfall

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू से नेशनल हाईवे होते हुए पतलीकूहल और पतलीकूहल से वाया नगर होते हुए मनाली तक आ जा सकेंगे, लेकिन नेशनल हाईवे पतलीकूहल से मनाली दिन में दो बार बंद रहेगा. इस बीच एनएचएआई मरम्मत का काम करेगी. मरम्मत कार्य करने के लिए एनएचएआई ने कुल्लू प्रशासन से समय मांगा था. इस बारे अब जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: फिर छाएंगे आफत के बादल, जानिए हिमाचल में कब तक सताएगा मौसम

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के केलांग-लेह सड़क मार्ग के बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. यहां पर दोनों दर्रों पर हल्की बर्फबारी होने के चलते लाहौल स्पीति में भी अब ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा में भी हल्की बर्फबारी हुई है. वही ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात होने के चलते मनाली सहित जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की स्थिति में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दौर शुरू हो जाएगा.

Himachal Snowfall
बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सीजन की पहली बर्फबारी

वही, मनाली से लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी तेज होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही आगामी 6 माह के लिए रोक दी जाएगी. इसके अलावा लाहौल घाटी के उदयपुर-पांगी सड़क भूस्खलन के कारण तिंदी से आगे सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित है. जिससे पांगी-किलाड़ का संपर्क लाहौल व कुल्लू-मनाली से कट गया है. इसके अलावा जिला कुल्लू में साहसिक गतिविधियां एक बार फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में अब बाहरी राज्यों से भी पर्यटक कुल्लू मनाली पहुंचना शुरू हो गए हैं.

Himachal Snowfall
रोहतांग दर्रा में भी हुई हल्की बर्फबारी

हालांकि, यहां पर पर्यटन सीजन अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है, लेकिन धीरे-धीरे यहां पर पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारी को भी आने वाले दिनों में बेहतर पर्यटन की उम्मीद जग गई है. जिला कुल्लू से पतलीकूहल होते हुए मनाली तक नेशनल हाईवे दिन में दो बार वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे शाम तक एनएचएआई के कार्य के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद होगी. आपातस्थिति में वाम तट मार्ग होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच गाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी.

Himachal Snowfall
केलांग लेह सड़क मार्ग पर Snowfall

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू से नेशनल हाईवे होते हुए पतलीकूहल और पतलीकूहल से वाया नगर होते हुए मनाली तक आ जा सकेंगे, लेकिन नेशनल हाईवे पतलीकूहल से मनाली दिन में दो बार बंद रहेगा. इस बीच एनएचएआई मरम्मत का काम करेगी. मरम्मत कार्य करने के लिए एनएचएआई ने कुल्लू प्रशासन से समय मांगा था. इस बारे अब जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: फिर छाएंगे आफत के बादल, जानिए हिमाचल में कब तक सताएगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.