सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हादसा हुआ है. जिसकी चपेट में एक स्कूली छात्र आ गया. दरअसल शनिवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में एक छात्र आ गया. गनीमत रही कि वक्त रहते आस-पास के लोगों ने छात्र को बचा लिया. मलबे में धंसे छात्र और उसको बचाते लोगों की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल दहलाने वाली हैं.
मलबे में दब गया छात्र- सिरमौर जिले में सतोन से रेणुका जी को जोड़ने वाली सड़क पर शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ और काफी मलबा आ गया था. दरअसल जिस जगह ये हादसा हुआ वहां से टिक्कर खड्ड है, जिसे पार करना पड़ता है. शनिवार को रोज की तरह 9वीं क्लास का छात्र अन्य लोगों के साथ ये खड्ड पार कर रहा था. तभी अचानक से लैंड स्लाइड हो गया और ये छात्र उस मलबे की चपेट में आ गया. देखते ही देखते छात्र मलबे के ढेर में धंसता हुआ लगभग पूरी तरह से दब गया.
लोगों ने बचाई जान- इस रास्ते से रोजाना कई लोग गुजरते हैं शनिवार को भी छात्र जैसे ही इस मलबे में धंसा तो आस-पास के लोगों ने मलबे के ढेर से बच्चे को निकालने का काम शुरू कर दिया. लोगों ने धीरे-धीरे मलबा हटाया और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मलबे में दबने के कारण छात्र को कुछ चोटें भी आई हैं.
बच्चे को अस्पताल में करवाया गया भर्ती- छात्र को मलबे से बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां पर मलबा गिरता रहता है और पानी का एक खड्ड भी है, जिसे पार करके ही लोग पांवटा, शिलाई, नाहन, सतोन आदि जाते हैं. पिछले करीब एक महीने से सतोन को रेणुकाजी से जोड़ने वाली ये सड़क अवरुद्ध है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं.