ETV Bharat / bharat

रेलवे ने 110 करोड़ टन माल ढोया, कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों के बदले जाएंगे डिब्बे - चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला रेल लाइन पर तीखे मोड़ों की स्टडी के बाद री-अलाइनमेंट की संभावना को देखते हुए बजट दिया जाएगा. पीयूष गोयल ने कहा कि बीते एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई है.

पीयूष गोयल
पीयूष गोयल
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:26 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 1 अप्रैल से 28 फरवरी 2021 तक भारतीय रेलवे ने 110 करोड़ टन माल ढोया है. इसने पिछले वित्त वर्ष के आंकड़े को भी पार कर लिया है. यानी जो V शेप रिकवरी की बात अर्थव्यवस्था में हो रही है, कि अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है उसका यह सबसे बड़ा प्रमाण है.

सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों के सभी डिब्बे बदलने की बात कही. उन्होंने कहा कि खूबसूरत पहाड़ों के दीदार के लिए डिब्बों में बड़े शीशे लगाए जाएंगे. कालका-शिमला रेल लाइन पर तीखे मोड़ों की स्टडी के बाद री-अलाइनमेंट की संभावना को देखते हुए बजट दिया जाएगा. इसके अलावा जगाधरी से पांवटा साहिब तक रेल लाइन की संभावना का सर्वे होगा. गोयल ने कहा कि यह काम 15 अगस्त, 2022 तक पूरे कर लिए जाएंगे.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल दौरे पर.

एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई है. पिछले साल की तुलना में मालगाड़ियों ने ज्यादा माल ढोया है. पीयूष गोयल ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक का आंकड़ों को साझा किया.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल दौरे पर.

चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन को 200 करोड़

चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन को 200 करोड़ आवंटित हुए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल को 2014 से अब तक हर साल 280 करोड़ रुपये दिए हैं. यूपीए ने 2009-2014 तक 540 करोड़ का निवेश किया था. रेलवे के आधारभूत ढांचे और अन्य खर्च का बजट दिया गया. मोदी सरकार ने सात गुना बजट दिया है. पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में 1400 करोड़ का निवेश किया था. इस बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल परियोजनाओं के लिए 770 करोड़ रुपये दिए हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी ने दिया कृषि रिसर्च में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

शिमला : हिमाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 1 अप्रैल से 28 फरवरी 2021 तक भारतीय रेलवे ने 110 करोड़ टन माल ढोया है. इसने पिछले वित्त वर्ष के आंकड़े को भी पार कर लिया है. यानी जो V शेप रिकवरी की बात अर्थव्यवस्था में हो रही है, कि अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है उसका यह सबसे बड़ा प्रमाण है.

सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों के सभी डिब्बे बदलने की बात कही. उन्होंने कहा कि खूबसूरत पहाड़ों के दीदार के लिए डिब्बों में बड़े शीशे लगाए जाएंगे. कालका-शिमला रेल लाइन पर तीखे मोड़ों की स्टडी के बाद री-अलाइनमेंट की संभावना को देखते हुए बजट दिया जाएगा. इसके अलावा जगाधरी से पांवटा साहिब तक रेल लाइन की संभावना का सर्वे होगा. गोयल ने कहा कि यह काम 15 अगस्त, 2022 तक पूरे कर लिए जाएंगे.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल दौरे पर.

एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते एक साल में 110 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई है. पिछले साल की तुलना में मालगाड़ियों ने ज्यादा माल ढोया है. पीयूष गोयल ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक का आंकड़ों को साझा किया.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल दौरे पर.

चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन को 200 करोड़

चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन को 200 करोड़ आवंटित हुए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल को 2014 से अब तक हर साल 280 करोड़ रुपये दिए हैं. यूपीए ने 2009-2014 तक 540 करोड़ का निवेश किया था. रेलवे के आधारभूत ढांचे और अन्य खर्च का बजट दिया गया. मोदी सरकार ने सात गुना बजट दिया है. पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में 1400 करोड़ का निवेश किया था. इस बजट में हिमाचल प्रदेश को रेल परियोजनाओं के लिए 770 करोड़ रुपये दिए हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी ने दिया कृषि रिसर्च में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.