बिलासपुर: हिमाचल की बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश भर चिट्टे की सप्लाई कर रहे मुख्य ड्रग्स तस्कर को पकड़ने से सफलता हालिस की है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से दोबाचा है. आरोपी नाइजीरियन मूल का है, जो दिल्ली में रहकर हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई करता था. चिट्टा तस्कर को पकड़ने के बाद बिलासपुर पुलिस इसे अपने साथ हिमाचल ले आई. जहां इससे पूछताछ की जा रही है.
इसकी जानकारी बिलासपुर पुलिस को तब लगी जब कुछ दिन पहले बिलासपुर पुलिस ने मनाली के एक युवक से बिलासपुर में ही चिट्टा बरामद किया था. ऐसे में सारी पूछताछ करने के बाद बिलासपुर पुलिस की टीम मुख्य सरगना के पास दिल्ली जा पहुंची. जहां से बिलासपुर पुलिस की टीम इस युवक को गिरफ्तार कर हिमाचल ले आई. सोमवार को बिलासपुर के एसपी गोकुल कार्तिकेयन चंद्र ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि इस विदेशी ड्रग्स तस्कर से कई अन्य जानकारी भी जुटाई गई है.
उन्होंने बताया कि यह विदेशी नशा तस्कर दिल्ली में बैठकर हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई करता था. इसी के साथ वह चिट्टे का फॉर्मूला भी तैयार करता था. उन्होंने बताया कि इस युवक से विदेशी मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं और आरोपी विदेश में बैठे अपने साथियों के साथ व्हाट्सएप पर ही बातचीत करता था. उन्होंने बताया कि इस युवक का नाम मार्टिन है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है. उन्होंने ने यह भी बताया कि दिल्ली में इस युवक के कमरे से 80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में कीमत आठ लाख के करीब बताई जा रही है.
एसपी बिलासपुर गोकुल कार्तिकेयन चंद्र बताया कि इस विदेशी नशा तस्कर से की गई पूछताछ में अब तक यह जानकारी मिली है कि यह 3 लोगों के साथ मिलकर काम करता था. इसके दो अन्य साथी विदेश में बैठे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने बताया कि उसे अपने अन्य साथियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसे दिल्ली में रहकर चिट्ठा तैयार करने और उसकी सप्लाई करे को कहा गया था. उन्होंने बताया कि इस युवक से बिलासपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं: जुब्बल पुलिस ने सोलन से दबोचा चिट्टे का मुख्य सरगना, संपत्ति की होगी जांच, जानिए कैसे मिली सफलता