ETV Bharat / bharat

#JeeneDo: बहुत लंबी है बलात्कार और महिलाओं पर बेतुके बोल बोलने वालों की फेहरिस्त - महिलाओं पर बेतुकी बयानबाजी करने वाले नेता

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के बाद कहा कि लड़कियां इतनी देर रात तक बाहर क्यों थी ? इस बयान के बाद हर कोई उनके बयान की निंदा कर रहा है. लेकिन प्रमोद सावंत ऐसे अकेले शख्स नहीं हैं जिन्होंने महिलाओं या फिर बलात्कार के किसी मामले को लेकर इस तरह के बेतुके बयानबाजी की है. ये फेहरिस्त बहुत लंबी है, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

#JeeneDo
#JeeneDo
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 8:22 PM IST

हैदराबाद : गोवा में दो नाबालिग लड़कियों के सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने बयान को लेकर घिरते दिख रहे हैं. प्रमोद सावंत ने कहा था कि वो लड़कियां इतनी देर रात तक बाहर क्यों थी, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना माता-पिता की जिम्मेदारी है और उन्हें अपने बच्चों खासतर नाबालिगों को रात-रात भर बाहर नहीं रहने देना चाहिए. वैसे महिलाओं को लेकर इस तरह की बयानबाजी करने वाले वो पहले नेता नहीं हैं. ऐसे कई बयान बहादुर हैं जिनकी जुबां से महिलाओं या लड़कियों को लेकर बेतुके बोल निकले हैं.

ये भी पढ़ें: #JeeneDo : बेटियों से दरिंदगी की वो वारदातें जिनसे दहल गया था देश

बहुत लंबी है ऐसे बयान बहादुरों की फेहरिस्त

तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जैसे ही सूबे की जिम्मेदारी मिली उन्होंने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी थी. इनमें से एक बयान महिलाओं के पहनावे को लेकर भी था. तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की घुटने से फटी जींस को संस्कार से जोड़ा था. जिसके बाद उनके सियासी विरोधियों से लेकर सोशल मीडिया तक पर उनकी खूब फजीहत हुई थी.

मीना कुमारी

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि "समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना पड़ेगा. ऐसे मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या है. लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं, लड़कों के साथ उठती बैठती हैं. उनके मोबाइल भी चेक नहीं किए जाते. घर वालों को पता नहीं होता और फिर मोबाइल से बात करते-करते लड़कों के साथ भाग जाती हैं."

मुलायम सिंह यादव

बलात्कार के मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कानूनों को बदलने का समर्थन करते हुए एक रैली में कहा था कि 'जब लड़के और लड़कियों में कोई मतभेद हो जाता है तो लड़की बयान देती है कि मेरे साथ बलात्कार हुआ है, इसके बाद बेचारे लड़के को फांसी की सजा सुनाई जाती है. क्या रेप में फांसी दी जाएगी ?, लड़के हैं गलती हो जाती है'.

शरद यादव

बात साल 1997 की है जब महिला आरक्षण बिल पर बहस हो रही थी. शरद यादव ने कहा था, "महिला आरक्षण बिल पास करवाकर आप परकटी महिलाओं को सदन में लाना चाहते हैं". हालांकि विरोध होने पर शरद यादव को माफी मांगनी पड़ी थी.

साल 2017 में शरद यादव ने कहा था कि "वोट की इज्जत, बेटियों की इज्जत से बड़ी होती है. अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर एक बार वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी"

तीरथ सिंह रावत, मुलायम सिंह यादव, कैलाश विजयवर्गीय, शरद यादव
तीरथ सिंह रावत, मुलायम सिंह यादव, कैलाश विजयवर्गीय, शरद यादव

कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, ना कि उत्तेजना. कभी-कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे लोग उत्तेजित हो जाते हैं. बेहतर हैं कि महिलाएं लक्ष्मण रेखा में रहें.

'एक ही शब्द है- मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता-हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है. उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा.

दिग्विजय सिंह

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने सांसद मीनाक्षी नटराजन को 'सौ टका टंच माल' कह दिया था.

अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने निर्भया गैंगरेप के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर महिलाओं पर टिप्पणी की थी. अभिजीत ने कहा था कि " हाथ में मोमबत्ती जलाकर सड़कों पर आना फैशन बन गया है, ये डेंटेड-पेंटेड प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पहले डिस्को जाती हैं और फिर इंडिया गेट पर आकर प्रदर्शन करती हैं" हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.

नरेश अग्रवाल

बंदायू में रेप का मामला सामने आने के बाद नरेश अग्रवाल ने बेतुका बयान देकर पीड़िता पर ही सवाल उठा दिए थे. नरेश अग्रवाल ने कहा था कि "आज किसी के घर का जानवर भी कोई जबरदस्ती नहीं ले जाता है."

अनीसुर रहमान

साल 2012 में एक चुनावी रैली के दौरान सीपीआईएम नेता अनिसुर रहमान ने कहा कि "हम ममता दीदी से पूछना चाहते हैं उन्हें कितना मुआवजा चाहिए, बलात्कार के लिए कितना पैसा लेंगी ?". पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बलात्कार पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा के बाद अनिसुर रहमान ने ये बयान दिया था. बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.

शीला दीक्षित

दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित ने साल 2008 में एक टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या पर कहा था कि " महिलाओं को ज्यादा एडवेंचरस नहीं होना चाहिए. वह एक ऐसे शहर में सुबह के तीन बजे अकेली गाड़ी चलाकर जा रही थी जहां रात के अंधेरे में महिलाओं का निकलना बहुत सुरक्षित नहीं माना जाता, मुझे लगता है हमें थोड़ा एहतियात बरतना चाहिए". वैसे सौम्या विश्वनाथन की हत्या उसी दिल्ली शहर में हुई जहां कि शीला दीक्षित उस वक्त मुख्यमंत्री थी.

ममता बनर्जी, अभिजीत मुखर्जी, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित
ममता बनर्जी, अभिजीत मुखर्जी, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आजादी को रेप की वजह बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि लड़के-लड़कियों को माता-पिता ने जो आजादी दी है उसी वजह से बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं.

चिरंजीत चक्रवर्ती

टीएमसी नेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने रेप के मामले पर दिए एक बयान में कहा था कि ऐसी वारदात के लिए कुछ हद तक लड़कियां भी जिम्मेदार हैं क्योंकि हर रोज उनकी स्कर्ट छोटी हो रही है. फिल्मों से राजनीति में आए चिरंजीत ने कहा, 'लड़कियों से छेड़छाड़ कोई नई घटना नहीं है. प्राचीन समय से ही इस तरह की घटना हो रही है. यह मामूली घटना है. इस तरह की घटना नहीं होगी तो फिल्म कैसे चलेगी. फिल्म में खलनायक का होना जरूरी है. रामायण में रावण तो होगा ना'.

आजम खान

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी की जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको 'हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है"

बंसीलाल महतो

छत्तीसगढ़ के कोरबा से बीजेपी के पूर्व सांसद बंसीलाल महतो ने साल 2017 में प्रदेश के तत्कालीन खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े का नाम लेते हुए कहा था कि वो अक्सर बोलते हैं कि अब बालाओं की जरूरत मुंबई और कलकत्ता से नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं.

जीतेंद्र छत्तर

हरियाणा के जींद जिले की खाप के नेता जीतेंद्र छत्तर ने कहा था कि फास्ट फूड को बलात्कार की वजह बता दिया था. उनके मुताबिक चाऊमीन खाने से युवक-युवतियों का हार्मोनल संतुलन बिगड़ रहा है जिसकी वजह से इस तरह के कार्य करने का मन करता है.

विभा राव

छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष विभा राव ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के लिए महिलाएं ही जिम्मेदार हैं. राव ने कहा "महिलाएं वेस्टर्न कल्चर को अपनाकर पुरुषों को गलत संदेश दे रही हैं, इनके कपड़े, उनके व्यवहार से पुरुषों को गलत सिग्नल मिलते हैं."

वी. दिनेश रेड्डी

आंध्र प्रदेश के डीजीपी रहे वी दिनेश रेड्डी भी बलात्कार को लेकर अपने बयानों पर विवादों में घिर चुके हैं. डीजीपी रहते हुए वी दिनेश रेड्डी ने कहा कि "राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं के भड़काऊ कपड़े काफी हद तक जिम्मेदार हैं". एक साल में आंध्र प्रदेश में 1290 बलात्कार के मामले सामने आए थे, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर उनसे साल 2011 में पत्रकारों ने सवालों पूछा था.

आसाराम बापू, आजम खान, किरण बेदी, अबु आजमी
आसाराम बापू, आजम खान, किरण बेदी, अबु आजमी

सीसी पाटिल

कर्नाटक के महिला एंव बाल कल्याण मंत्री रहे सीसी पाटिल ने भी महिलाओं के पहनावे को बढ़ते मामलों की वजह बताया था. पाटिल ने कहा कि महिला को पता होना चाहिए कि उन्हें शरीर का कितना हिस्सा दिखाना है और कितना छिपाना है.

अबू आजमी

बेंगलुरू में छेड़खानी के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने कहा था कि जहां शक्कर गिरी होती है चींटी वहीं आती है, जहां पेट्रोल होगा वहां आग लगेगी ही. आजकल जितनी ज्यादा निर्वस्त्र लड़की है उतनी ही फैशनेबल है. अगर मेरे परिवार की लड़कियां 31 दिसंबर को रात में पार्टी करने जाएंगी और उनका पति-पिता या भाई साथ नहीं है तो वो भी गलत हैं

आसाराम बापू

आसाराम बापू को बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा मिली है लेकिन एक वक्त उन्होंने भी निर्भया मामले में अपनी बेतुकी नसीहत दी थी. आसाराम ने कहा था कि ताली एक हाथ से नहीं बजती, बलात्कार पीड़िता अगर अपराधियों को भाई कहकर पुकारती तो उसकी इज्जत और जान भी बच सकती थी.

किरण बेदी

पहली महिला आईपीएस अधिकारी के रूप में चर्चित किरण बेदी ने भी बलात्कार को छोटी बात कहकर विवादों में घिर गई थीं. टीम अन्ना में रहते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि "मीडिया करप्शन के आरोपों की एक बार भी चर्चा नहीं करता. खुद से पूछिए कि एक कम रैंक वाले पुलिस कर्मचारी द्वारा किए गए एक छोटे से रेप की चर्चा कैसे करेंगे. लेकिन जिन 15 मंत्रियों के खिलाफ प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं, उनके ऊपर मीडिया के लोग चर्चा ही नहीं करते." हालांकि इसके बाद किरण बेदी को सफाई देनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: #JeeneDo: नाबालिगों से गैंगरेप और गोवा सीएम के बयान के बाद महिलाएं और पर्यटक उठा रहे सवाल

हैदराबाद : गोवा में दो नाबालिग लड़कियों के सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपने बयान को लेकर घिरते दिख रहे हैं. प्रमोद सावंत ने कहा था कि वो लड़कियां इतनी देर रात तक बाहर क्यों थी, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना माता-पिता की जिम्मेदारी है और उन्हें अपने बच्चों खासतर नाबालिगों को रात-रात भर बाहर नहीं रहने देना चाहिए. वैसे महिलाओं को लेकर इस तरह की बयानबाजी करने वाले वो पहले नेता नहीं हैं. ऐसे कई बयान बहादुर हैं जिनकी जुबां से महिलाओं या लड़कियों को लेकर बेतुके बोल निकले हैं.

ये भी पढ़ें: #JeeneDo : बेटियों से दरिंदगी की वो वारदातें जिनसे दहल गया था देश

बहुत लंबी है ऐसे बयान बहादुरों की फेहरिस्त

तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जैसे ही सूबे की जिम्मेदारी मिली उन्होंने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी थी. इनमें से एक बयान महिलाओं के पहनावे को लेकर भी था. तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की घुटने से फटी जींस को संस्कार से जोड़ा था. जिसके बाद उनके सियासी विरोधियों से लेकर सोशल मीडिया तक पर उनकी खूब फजीहत हुई थी.

मीना कुमारी

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि "समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना पड़ेगा. ऐसे मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या है. लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं, लड़कों के साथ उठती बैठती हैं. उनके मोबाइल भी चेक नहीं किए जाते. घर वालों को पता नहीं होता और फिर मोबाइल से बात करते-करते लड़कों के साथ भाग जाती हैं."

मुलायम सिंह यादव

बलात्कार के मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कानूनों को बदलने का समर्थन करते हुए एक रैली में कहा था कि 'जब लड़के और लड़कियों में कोई मतभेद हो जाता है तो लड़की बयान देती है कि मेरे साथ बलात्कार हुआ है, इसके बाद बेचारे लड़के को फांसी की सजा सुनाई जाती है. क्या रेप में फांसी दी जाएगी ?, लड़के हैं गलती हो जाती है'.

शरद यादव

बात साल 1997 की है जब महिला आरक्षण बिल पर बहस हो रही थी. शरद यादव ने कहा था, "महिला आरक्षण बिल पास करवाकर आप परकटी महिलाओं को सदन में लाना चाहते हैं". हालांकि विरोध होने पर शरद यादव को माफी मांगनी पड़ी थी.

साल 2017 में शरद यादव ने कहा था कि "वोट की इज्जत, बेटियों की इज्जत से बड़ी होती है. अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर एक बार वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी"

तीरथ सिंह रावत, मुलायम सिंह यादव, कैलाश विजयवर्गीय, शरद यादव
तीरथ सिंह रावत, मुलायम सिंह यादव, कैलाश विजयवर्गीय, शरद यादव

कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, ना कि उत्तेजना. कभी-कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे लोग उत्तेजित हो जाते हैं. बेहतर हैं कि महिलाएं लक्ष्मण रेखा में रहें.

'एक ही शब्द है- मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो सीता-हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है. उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा, तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा.

दिग्विजय सिंह

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने सांसद मीनाक्षी नटराजन को 'सौ टका टंच माल' कह दिया था.

अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने निर्भया गैंगरेप के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर महिलाओं पर टिप्पणी की थी. अभिजीत ने कहा था कि " हाथ में मोमबत्ती जलाकर सड़कों पर आना फैशन बन गया है, ये डेंटेड-पेंटेड प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पहले डिस्को जाती हैं और फिर इंडिया गेट पर आकर प्रदर्शन करती हैं" हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.

नरेश अग्रवाल

बंदायू में रेप का मामला सामने आने के बाद नरेश अग्रवाल ने बेतुका बयान देकर पीड़िता पर ही सवाल उठा दिए थे. नरेश अग्रवाल ने कहा था कि "आज किसी के घर का जानवर भी कोई जबरदस्ती नहीं ले जाता है."

अनीसुर रहमान

साल 2012 में एक चुनावी रैली के दौरान सीपीआईएम नेता अनिसुर रहमान ने कहा कि "हम ममता दीदी से पूछना चाहते हैं उन्हें कितना मुआवजा चाहिए, बलात्कार के लिए कितना पैसा लेंगी ?". पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बलात्कार पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा के बाद अनिसुर रहमान ने ये बयान दिया था. बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी.

शीला दीक्षित

दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित ने साल 2008 में एक टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या पर कहा था कि " महिलाओं को ज्यादा एडवेंचरस नहीं होना चाहिए. वह एक ऐसे शहर में सुबह के तीन बजे अकेली गाड़ी चलाकर जा रही थी जहां रात के अंधेरे में महिलाओं का निकलना बहुत सुरक्षित नहीं माना जाता, मुझे लगता है हमें थोड़ा एहतियात बरतना चाहिए". वैसे सौम्या विश्वनाथन की हत्या उसी दिल्ली शहर में हुई जहां कि शीला दीक्षित उस वक्त मुख्यमंत्री थी.

ममता बनर्जी, अभिजीत मुखर्जी, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित
ममता बनर्जी, अभिजीत मुखर्जी, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आजादी को रेप की वजह बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि लड़के-लड़कियों को माता-पिता ने जो आजादी दी है उसी वजह से बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं.

चिरंजीत चक्रवर्ती

टीएमसी नेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने रेप के मामले पर दिए एक बयान में कहा था कि ऐसी वारदात के लिए कुछ हद तक लड़कियां भी जिम्मेदार हैं क्योंकि हर रोज उनकी स्कर्ट छोटी हो रही है. फिल्मों से राजनीति में आए चिरंजीत ने कहा, 'लड़कियों से छेड़छाड़ कोई नई घटना नहीं है. प्राचीन समय से ही इस तरह की घटना हो रही है. यह मामूली घटना है. इस तरह की घटना नहीं होगी तो फिल्म कैसे चलेगी. फिल्म में खलनायक का होना जरूरी है. रामायण में रावण तो होगा ना'.

आजम खान

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी की जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको 'हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है"

बंसीलाल महतो

छत्तीसगढ़ के कोरबा से बीजेपी के पूर्व सांसद बंसीलाल महतो ने साल 2017 में प्रदेश के तत्कालीन खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े का नाम लेते हुए कहा था कि वो अक्सर बोलते हैं कि अब बालाओं की जरूरत मुंबई और कलकत्ता से नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं.

जीतेंद्र छत्तर

हरियाणा के जींद जिले की खाप के नेता जीतेंद्र छत्तर ने कहा था कि फास्ट फूड को बलात्कार की वजह बता दिया था. उनके मुताबिक चाऊमीन खाने से युवक-युवतियों का हार्मोनल संतुलन बिगड़ रहा है जिसकी वजह से इस तरह के कार्य करने का मन करता है.

विभा राव

छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष विभा राव ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के लिए महिलाएं ही जिम्मेदार हैं. राव ने कहा "महिलाएं वेस्टर्न कल्चर को अपनाकर पुरुषों को गलत संदेश दे रही हैं, इनके कपड़े, उनके व्यवहार से पुरुषों को गलत सिग्नल मिलते हैं."

वी. दिनेश रेड्डी

आंध्र प्रदेश के डीजीपी रहे वी दिनेश रेड्डी भी बलात्कार को लेकर अपने बयानों पर विवादों में घिर चुके हैं. डीजीपी रहते हुए वी दिनेश रेड्डी ने कहा कि "राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं के भड़काऊ कपड़े काफी हद तक जिम्मेदार हैं". एक साल में आंध्र प्रदेश में 1290 बलात्कार के मामले सामने आए थे, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर उनसे साल 2011 में पत्रकारों ने सवालों पूछा था.

आसाराम बापू, आजम खान, किरण बेदी, अबु आजमी
आसाराम बापू, आजम खान, किरण बेदी, अबु आजमी

सीसी पाटिल

कर्नाटक के महिला एंव बाल कल्याण मंत्री रहे सीसी पाटिल ने भी महिलाओं के पहनावे को बढ़ते मामलों की वजह बताया था. पाटिल ने कहा कि महिला को पता होना चाहिए कि उन्हें शरीर का कितना हिस्सा दिखाना है और कितना छिपाना है.

अबू आजमी

बेंगलुरू में छेड़खानी के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने कहा था कि जहां शक्कर गिरी होती है चींटी वहीं आती है, जहां पेट्रोल होगा वहां आग लगेगी ही. आजकल जितनी ज्यादा निर्वस्त्र लड़की है उतनी ही फैशनेबल है. अगर मेरे परिवार की लड़कियां 31 दिसंबर को रात में पार्टी करने जाएंगी और उनका पति-पिता या भाई साथ नहीं है तो वो भी गलत हैं

आसाराम बापू

आसाराम बापू को बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा मिली है लेकिन एक वक्त उन्होंने भी निर्भया मामले में अपनी बेतुकी नसीहत दी थी. आसाराम ने कहा था कि ताली एक हाथ से नहीं बजती, बलात्कार पीड़िता अगर अपराधियों को भाई कहकर पुकारती तो उसकी इज्जत और जान भी बच सकती थी.

किरण बेदी

पहली महिला आईपीएस अधिकारी के रूप में चर्चित किरण बेदी ने भी बलात्कार को छोटी बात कहकर विवादों में घिर गई थीं. टीम अन्ना में रहते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि "मीडिया करप्शन के आरोपों की एक बार भी चर्चा नहीं करता. खुद से पूछिए कि एक कम रैंक वाले पुलिस कर्मचारी द्वारा किए गए एक छोटे से रेप की चर्चा कैसे करेंगे. लेकिन जिन 15 मंत्रियों के खिलाफ प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के सबूत दिए हैं, उनके ऊपर मीडिया के लोग चर्चा ही नहीं करते." हालांकि इसके बाद किरण बेदी को सफाई देनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: #JeeneDo: नाबालिगों से गैंगरेप और गोवा सीएम के बयान के बाद महिलाएं और पर्यटक उठा रहे सवाल

Last Updated : Aug 2, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.