उत्तराखंड: उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार जिलों में भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि अमृतपाल के छिपने के हर संभावित ठिकाने की गहराई से छानबीन की जा रही है. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों की सीमाएं नेपाल से लगती हैं. पंजाब पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल इन जिलों के बॉर्डर से नेपाल भाग सकता है.
पंजाब पुलिस से मिला है इनपुट: पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद उत्तराखंड की पुलिस और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी हाई अलर्ट मोड में है. चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों के बॉर्डर वाले इलाकों में अमृतपाल और उसके साथ फरार उसके साथियों के पोस्टर लगाए गए हैं. हर तरफ गहराई से छानबीन की जा रही है. उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों और अन्य क्षेत्रों की सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है.
कई महीनों से थी अमृतपाल पर कार्रवाई की तैयारी: पिछले साल दिसंबर 2022 में भारत के गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की बैठक हुई थी. इस हाई लेवल की बैठक में पंजाब के पुलिस निदेशक गौरव यादव ने एक प्रेजेंटेशन दी थी. गौरव यादव ने गृहमंत्री के सामने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का कच्चा चिट्ठा खोला था. पंजाब के डीजीपी ने बताया था कि हथियार और नशे की तस्करी के अलावा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और क्या-क्या देश विरोधी गतिविधियां चला रहा है.
17 फरवरी 2023 को क्या हुआ: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के करीबी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रूपनगर के एक शख्स वरिंदर सिंह से मारपीट करने और उसके अपहरण के मामले में अरेस्ट किया गया था. इस मामले में अमृतपाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी.
23 फरवरी 2023 को क्या हुआ था: कट्टरपंथी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला के थाने पर बंदूकों, लाठियों और तलवारों से जोरदार हमला कर दिया था. खालिस्तान समर्थकों की इस हिंसक झड़प में छह पुलिस वाले और अमृतपाल के कुछ समर्थक भी घायल हुए थे. ये सभी हमलावर अमृतपाल के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की रिहाई के लिए प्रदर्शन करने आक्रामक अंदाज में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है अमृतपाल!, पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पोस्टर लगाए
18 मार्च 2023 का घटनाक्रम: इस बीच भी अमृतपाल और उसके समर्थकों की देश विरोधी गतिविधियां जारी रहीं. आखिर 18 मार्च 2023 को अजनाला पुलिस थाने पर किए गए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जोरदार अभियान चलाया. पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट तक बंद कर दिया गया. लेकिन खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ऐसा गायब हुआ कि करीब एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
(एएनआई इनपुट)