ETV Bharat / bharat

अब दिमाग के डॉक्टर करेंगे पंकज मिश्रा का इलाज, बिहेवियर में आया बदलाव

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:46 PM IST

हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर जैसे ही ईडी ने शिकंजा कसा वे बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. रिम्स में डॉक्टरों का कहना है कि पंकज मिश्रा के बिहेवियर में बदलाव देखा गया है. इसलिए अब उनके इलाज के लिए मनोचिकित्सक को भी टीम में शामिल किया गया है.

Hemant Soren MLA representative Pankaj Mishra
Hemant Soren MLA representative Pankaj Mishra

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अचानक बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही डॉक्टर उनके बिहेविर में चेंज देख रहे हैं, इसलिए उनका इलाज मनोचिकित्सक से भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: छापेमारी के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील, जानिए सरयू ने ईडी को क्या दी सलाह

पंकज मिश्रा को 29 जुलाई को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस के अलावा पेट दर्द, बीपी और शुगर की समस्या के बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन पंकज की बीमारियों को लेकर रिम्स के चिकित्सक उलझ गए हैं क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ ने बताया कि पंकज अपनी बीमारी के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.

चिकित्सकों की मानें तो पंकज मिश्रा कई दवा खाने के आदी हो चुके हैं जिसके कारण उनमें बिहेवियर चेंज आया है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये जांच की जाएगी कि आखिर किन दवाओं का कितना साइड इफेक्ट हुआ है या पंकज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं. पंकज मिश्रा की जांच के लिए मनोचिकित्सक को भी बुलाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यापति, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य और सर्जरी के डॉ. विनय प्रताप पंकज मिश्रा का इलाज कर रहे हैं.

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ. अजय बाखला ने पंकज मिश्रा की जांच की है. इसके बाद उन्होंने कुछ जरूरी टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इनमें सीटी स्कैन और ब्लड की जांच है, टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अचानक बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही डॉक्टर उनके बिहेविर में चेंज देख रहे हैं, इसलिए उनका इलाज मनोचिकित्सक से भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: छापेमारी के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का क्रशर सील, जानिए सरयू ने ईडी को क्या दी सलाह

पंकज मिश्रा को 29 जुलाई को क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस के अलावा पेट दर्द, बीपी और शुगर की समस्या के बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन पंकज की बीमारियों को लेकर रिम्स के चिकित्सक उलझ गए हैं क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ ने बताया कि पंकज अपनी बीमारी के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.

चिकित्सकों की मानें तो पंकज मिश्रा कई दवा खाने के आदी हो चुके हैं जिसके कारण उनमें बिहेवियर चेंज आया है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये जांच की जाएगी कि आखिर किन दवाओं का कितना साइड इफेक्ट हुआ है या पंकज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं. पंकज मिश्रा की जांच के लिए मनोचिकित्सक को भी बुलाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. शीतल मलुआ, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यापति, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य और सर्जरी के डॉ. विनय प्रताप पंकज मिश्रा का इलाज कर रहे हैं.

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ. अजय बाखला ने पंकज मिश्रा की जांच की है. इसके बाद उन्होंने कुछ जरूरी टेस्ट कराने का निर्णय लिया है. इनमें सीटी स्कैन और ब्लड की जांच है, टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.