कोच्चि/भुवनेश्वर: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की आशंका जताई गई है. केरल (Kerala) में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ((The India Meterological Department -आईएमडी) ने राज्य के छह जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को पांच जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया.
वहीं, ओडिशा (Odisha) में हुई हल्की बारिश के बाद रविवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. दूसरी तरफ तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
केरल
बता दें कि, केरल राज्य के छह जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को पांच जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छह जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की हैं जबकि पांच जिले पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की हैं.
इस बीच, इडुक्की जिलाधीश ने कहा कि जिले में बारिश जारी रहने की स्थिति में इडुक्की जलाशय के चेरुथोनी बांध के शटर शनिवार या रविवार को खोले जा सकते हैं. जिलाधीश ने इडुक्की बांध के पास और पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी.
ओडिशा
वहीं, ओडिशा में हुई हल्की बारिश के बाद रविवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान (Heavy Rainfall Alert) जताया गया है.
तमिलनाडु के आकाश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण शुक्रवार को ओडिशा में हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी और बताया कि रविवार को सुबह तक राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है.
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है क्योंकि थाईलैंड की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात से शुक्रवार तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है.
पढ़ें : दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम का मिजाज
यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ कर पूर्व-मध्य तथा दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ठहर सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि गंजाम जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. विभाग के अनुसार, दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय ओडिशा और दक्षिण ओडिशा के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हुई.
गंजाम, गजपति, रायगढ़ा और कंधमाल जिलों में रविवार को सुबह तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. पुरी, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी बारिश होने की आशंका है.
तमिलनाडु
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई द्वारा सुबह जारी अलर्ट के अनुसार, अगले दो घंटों के भीतर कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.