ETV Bharat / bharat

टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह - टिहरी में बादल फटा

उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की घटना घनसाली से करीब 20 किमी दूर नैलचामी में हुई है. इस आपदा में वैसे तो अभीतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खेतों और सिंचाई नहर और कई पुलिया जरूर तबाह हुई हैं.

Nelchami Tehri Uttarakhand
Nelchami Tehri Uttarakhand
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 12:48 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टिहरी जिले के घनसाली में बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की घटना सामने आई (cloudburst in Nailchami Tehri) है. बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाई (lot of devastation due to cloudburst) है. बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक नैलचामी में सुबह 6 बजे बादल फटने की घटना (Tehri cloudburst) हुई. पानी के साथ आए सैलाब ने सिंचाई नहरें, खेती और फसलों के साथ कई पुलों को तबाह कर दिया. जिस जगह पर बादल फटा है, वो स्थान घनसाली से करीब 20 किलोमीटर दूर है.

टिहरी के नेलचामी में फटा बादल
पढ़ें- मालदेवता आपदा में हवाई सर्वे से नेताओं ने किया किनारा, ग्राउंड जीरो पर जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

नैलचामी में बादल फटने (cloudburst in uttarakhand) की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. अभीतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

टिहरी: उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टिहरी जिले के घनसाली में बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की घटना सामने आई (cloudburst in Nailchami Tehri) है. बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाई (lot of devastation due to cloudburst) है. बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक नैलचामी में सुबह 6 बजे बादल फटने की घटना (Tehri cloudburst) हुई. पानी के साथ आए सैलाब ने सिंचाई नहरें, खेती और फसलों के साथ कई पुलों को तबाह कर दिया. जिस जगह पर बादल फटा है, वो स्थान घनसाली से करीब 20 किलोमीटर दूर है.

टिहरी के नेलचामी में फटा बादल
पढ़ें- मालदेवता आपदा में हवाई सर्वे से नेताओं ने किया किनारा, ग्राउंड जीरो पर जमीनी हकीकत से हुए रूबरू

नैलचामी में बादल फटने (cloudburst in uttarakhand) की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. अभीतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.