नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज टूलकिट मामले की सह-आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मार्च तक टल गई है. एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा सुनवाई करेंगे.
9 मार्च तक अग्रिम जमानत पर है शांतनु
पिछले 17 फरवरी को बाम्बे हाईकोर्ट ने निकिता जैकब को तीन हफ्ते की गिरफ्तारी पर रोक लगाया था. दिल्ली पुलिस ने निकिता के घर पर 11 फरवरी को छापा मारा था. बता दें कि पिछले 25 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने टूलकिट मामले के सह-आरोपी शांतनु शिवलाल मुलुक की अग्रिम जमानत को 9 मार्च तक बढ़ा दिया था.
पढ़ें :- टूलकिट केस : पुलिस ने जूम एप से मांगी 11 जनवरी की मीटिंग में शामिल लोगों की जानकारी
दिशा रवि को मिल चुकी है जमानत
23 फरवरी को कोर्ट ने आरोपी दिशा रवि को जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया था. बता दें कि 14 फरवरी को इस मामले में दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिशा रवि ने शांतनु और निकिता पर आरोप मढ़ दिया. दिल्ली पुलिस ने शांतनु और निकिता को पूछताछ के लिए पिछले 22 जनवरी को बुलाया था.