ETV Bharat / bharat

हिलस्टेशनों में कोरोना नियमों का उल्लंघन चिंताजनक, लापरवाही जारी रही तो लगेंगे प्रतिबंध : स्वास्थ्य मंत्रालय - active corona cases

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक बार फिर चेताया है. मंत्रालय ने कहा कि हिलस्टेशनों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन चिंताजनक है. ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के 80 फीसदी नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमें अभी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड किंगडम, रूस और बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया है, अभी कोरोनी की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए.

सरकार ने कहा है कि हिलस्टेशनों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन चिंताजनक है. ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में पिछले हफ्ते आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले दो राज्यों महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से. सत्रह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 10 प्रतिशत से अधिक रही.

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता.

संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में 90 ज़िले ऐसे हैं, जहां देश में कोरोना वायरस के 80% मामले आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के 53% मामले दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं. अभी भी देश में 66 ज़िले ऐसे हैं, जहां 8 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा था.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म, बेपरवाह न हो लोग'

नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने कहा कि बाज़ारों और पर्यटन स्थलों पर लापरवाही हो रही है. इ​सलिए वहां(पर्यटन स्थलों) एक नया खतरा दिखाई दे रहा है, वायरस के लिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना आसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में कोविड की गंभीरता बढ़ जाती है, इसलिए जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाएं अगर गर्भवती महिलाओं को कोरोना होता है तो समय से पहले डिलीवरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमें अभी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड किंगडम, रूस और बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया है, अभी कोरोनी की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए.

सरकार ने कहा है कि हिलस्टेशनों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन चिंताजनक है. ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में पिछले हफ्ते आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले दो राज्यों महाराष्ट्र (21 प्रतिशत) और केरल (32 प्रतिशत) से. सत्रह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 66 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर आठ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 10 प्रतिशत से अधिक रही.

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता.

संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत नए मामले 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जो इन इलाकों में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में 90 ज़िले ऐसे हैं, जहां देश में कोरोना वायरस के 80% मामले आ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के 53% मामले दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं. अभी भी देश में 66 ज़िले ऐसे हैं, जहां 8 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा था.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म, बेपरवाह न हो लोग'

नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने कहा कि बाज़ारों और पर्यटन स्थलों पर लापरवाही हो रही है. इ​सलिए वहां(पर्यटन स्थलों) एक नया खतरा दिखाई दे रहा है, वायरस के लिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना आसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में कोविड की गंभीरता बढ़ जाती है, इसलिए जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाएं अगर गर्भवती महिलाओं को कोरोना होता है तो समय से पहले डिलीवरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

Last Updated : Jul 9, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.