ETV Bharat / bharat

कोरोना प्रोटोकॉल माने बिना बेपरवाह घूम रहे लोग, फिर लग सकते हैं प्रतिबंध : सरकार - active corona cases

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के एक्टिव केस 5 लाख से कम हैं. सरकार के मुताबिक COVID-19 के मामलों में 30% की कमी आई है. मसूरी, मनाली जैसे हिलस्टेशनों सहित दिल्ली और मुंबई के बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़ को लेकर सरकार ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम जैसे राज्यों में 10% से अधिक पॉजिटिविटी रेट के साथ अधिक मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी सीमित रूप में मौजूद है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि हिल स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोग कोविड-19 के समय जैसा व्यवहार करने है, उन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो सरकार प्रतिबंधों में ढील को फिर से रद्द कर सकती है.

प्रेस वार्ता में मौजूद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि हिल स्टेशनों से भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. लोगों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करना ही चाहिए. उन्होंने लोगों की भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन से जुड़ी तस्वीरें भी दिखाईं.

कोरोना प्रोटोकॉल माने बिना बेपरवाह घूम रहे लोग
कोरोना प्रोटोकॉल माने बिना बेपरवाह घूम रहे लोग

उन्होंने कहा कि कुछ ज़िलों में अधिक संक्रमण देखा जाए तो हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी दूसरी लहर है. देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 73 जिलों में 29 जून-पांच जुलाई के सप्ताह में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी.

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के 80 प्रतिशत नए मामले 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जिससे इन इलाकों पर ध्यान देने की जरूरत है. देश के 91 जिलों में चार जुलाई को समाप्त सप्ताह में कोविड-19 के रोजाना 100 से अधिक मामले आए हैं.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम जैसे राज्यों में 10% से अधिक पॉजिटिविटी रेट के साथ अधिक मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी सीमित रूप में मौजूद है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने बताया कि हिल स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोग कोविड-19 के समय जैसा व्यवहार करने है, उन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो सरकार प्रतिबंधों में ढील को फिर से रद्द कर सकती है.

प्रेस वार्ता में मौजूद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि हिल स्टेशनों से भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. लोगों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करना ही चाहिए. उन्होंने लोगों की भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन से जुड़ी तस्वीरें भी दिखाईं.

कोरोना प्रोटोकॉल माने बिना बेपरवाह घूम रहे लोग
कोरोना प्रोटोकॉल माने बिना बेपरवाह घूम रहे लोग

उन्होंने कहा कि कुछ ज़िलों में अधिक संक्रमण देखा जाए तो हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी दूसरी लहर है. देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 73 जिलों में 29 जून-पांच जुलाई के सप्ताह में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी.

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के 80 प्रतिशत नए मामले 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 90 जिलों से आए, जिससे इन इलाकों पर ध्यान देने की जरूरत है. देश के 91 जिलों में चार जुलाई को समाप्त सप्ताह में कोविड-19 के रोजाना 100 से अधिक मामले आए हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.