ETV Bharat / bharat

टीकाकरण पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- कई नेता दे रहे बेतुके बयान, महामारी में राजनीति की बेशर्म ललक से बचें

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि जनता गलत जानकारी फैलाने वाले नेताओं से बचें. भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने के बाद, टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी और जून में 11.50 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं.

(Harsh Vardhan
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने गुरुवार को कहा कि कई नेता टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को लेकर ‘गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी’ कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों को महामारी के बीच राजनीति करने की बेशर्म ललक से बचने का आग्रह किया है.

  • जून में 11.50 करोड़ खुराकें लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्री

ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने वाले नेता अपनी अधिक ऊर्जा योजनाएं बनाने में लगाएं, न कि दहशत फैलाने में. उन्होंने कहा, "सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर मुझे विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान सुनाई दे रहे हैं. कुछ तथ्य बता रहा हूं ताकि जनता इन नेताओं के इरादे भांप सके. भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने के बाद, टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी और जून में 11.50 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं."

टीकाकरण घोटाला : फर्जी आईएएस अधिकारी के साथ संलिप्तता के आरोप में एक और गिरफ्तार

  • ऐसे नेता योजना बनाने में अधिक ऊर्जा लगाएं: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहा कि अगर राज्यों में समस्याएं हैं, तो यह दर्शाता है कि उन्हें अपने टीकाकरण अभियान की योजना बेहतर तरीके से बनाने की जरूरत है. अंतर राज्य योजना और साजोसामान राज्यों की जिम्मेदारी है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "अगर ये नेता इन तथ्यों से अवगत हैं और फिर भी ऐसे बयान देते हैं तो मैं इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. अगर उन्हें यह जानकारी नहीं है तो उन्हें शासन पर ध्यान देना चाहिए. फिर से इन नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे योजना बनाने में अधिक ऊर्जा लगाएं, न कि दहशत फैलाने में."

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने गुरुवार को कहा कि कई नेता टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को लेकर ‘गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी’ कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे लोगों को महामारी के बीच राजनीति करने की बेशर्म ललक से बचने का आग्रह किया है.

  • जून में 11.50 करोड़ खुराकें लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्री

ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी करने वाले नेता अपनी अधिक ऊर्जा योजनाएं बनाने में लगाएं, न कि दहशत फैलाने में. उन्होंने कहा, "सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर मुझे विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान सुनाई दे रहे हैं. कुछ तथ्य बता रहा हूं ताकि जनता इन नेताओं के इरादे भांप सके. भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने के बाद, टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी और जून में 11.50 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं."

टीकाकरण घोटाला : फर्जी आईएएस अधिकारी के साथ संलिप्तता के आरोप में एक और गिरफ्तार

  • ऐसे नेता योजना बनाने में अधिक ऊर्जा लगाएं: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहा कि अगर राज्यों में समस्याएं हैं, तो यह दर्शाता है कि उन्हें अपने टीकाकरण अभियान की योजना बेहतर तरीके से बनाने की जरूरत है. अंतर राज्य योजना और साजोसामान राज्यों की जिम्मेदारी है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "अगर ये नेता इन तथ्यों से अवगत हैं और फिर भी ऐसे बयान देते हैं तो मैं इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. अगर उन्हें यह जानकारी नहीं है तो उन्हें शासन पर ध्यान देना चाहिए. फिर से इन नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे योजना बनाने में अधिक ऊर्जा लगाएं, न कि दहशत फैलाने में."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.