ETV Bharat / bharat

संगीन, सुरक्षा और सिंगर! ईटीवी भारत पर मिलिए वर्दी वाले कलाकार से - झारखंड के मसूर गायक

झारखंड में हजारीबाग सांसद आवास में ड्यूटी देने वाला संतरी कलाकार भी है. सांसद जयंत सिन्हा के आवास में ड्यूटी दे रहा पुलिस का जवान नंदलाल नायक, अपनी ड्यूटी और अपने फन की वजह से चर्चित हैं. ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट से आप भी मिलिए वर्दी वाले इस फनकार से.

Jawan Nandlal Nayak writes and sings songs
संगीन, सुरक्षा और सिंगर! ईटीवी भारत पर मिलिए वर्दी वाले कलाकार से
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:53 AM IST

हजारीबागः पुलिस की ड्यूटी बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है. खासकर संतरी की सेवा और भी अधिक चुनौती भरा रहता है. अगर पुलिस जवान को किसी माननीय की घर की सुरक्षा की जिम्मेवारी मिल गयी तो काम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. लेकिन इन्हीं में कुछ ऐसे भी जवान होते हैं जो समय निकालकर कुछ ऐसा करते हैं. जिससे उन्हें शांति भी मिलती है और उनकी पहचान भी दूर तलक तक जाती है. ऐसा ही एक जवान है जो इन दिनों हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के आवास में ड्यूटी दे रहा है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के डेमोटांड़ स्थित उनके आवास में एक जवान पिछले कुछ दिनों से सेवा दे रहा है. दिन रात वह उनके आवास पर उपलब्ध रहता है. अगर कोई भी व्यक्ति सांसद से मुलाकात करने पहुंचा तो उसकी पहली नजर उसके ऊपर रहती है. ऐसे में उसका काम चुनौती भरा है, साथ ही साथ एक जगह काम करने से मन उबाऊ भी हो जाता है. लेकिन जवान को नागपुरी एवं खोरठा गीत लिखने का शौक है.

अपनी ड्यूटी के बीच जब व्यस्तता नहीं रहती तो वह गाना लिखा करता है. जब सांसद दिल्ली में रहते हैं तो समय मिल जाता है तो वह गाना लिखता है. आज उसके गाने हिट भी हो रहे हैं. जवान नंदलाल नायक के गीत को झारखंड के मशहूर गायक पवन राय आवाज दे रहे हैं. जवान नंदलाल कहते है कि उन्हें लिखने का शौक बचपन से था और वो हमेशा कविता और गाना लिखा करते थे. लेकिन, अब देखा कि यूट्यूब के जरिए लोग अपनी कला को सामने रख रहे है तो उन्होंने सिंगर पवन राय से मदद ली और उनकी टीम मेरे गीत को बोल दे रहे हैं. वह वीडियो यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते हैं. ऐसे में कई लोग अब उन्हें पहचानने भी लगे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सिंगर हनी सिंह के साथ शो के दौरान बदसलूकी, केस दर्ज

लेकिन नंदलाल नायक पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वह पुलिस की नौकरी में आए हैं. उन्हें गाने का भी शौक है और वो गाना लिखते हैं और गाते भी हैं. ऐसे में उनकी शौक भी पूरा हो रहा है, तमन्ना जरूर है कि लोग उन्हें एक गीतकार के रूप में भी जानें. नंदलाल के गाने आज हिट भी हो रहे हैं और उनकी समाज में पहचान भी बन रही है. नंदलाल आज प्रेरणा के स्रोत भी हैं कि अगर किसी के पास हुनर है तो वह अपने हुनर को मुकाम देने की कोशिश करें.

हजारीबागः पुलिस की ड्यूटी बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है. खासकर संतरी की सेवा और भी अधिक चुनौती भरा रहता है. अगर पुलिस जवान को किसी माननीय की घर की सुरक्षा की जिम्मेवारी मिल गयी तो काम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. लेकिन इन्हीं में कुछ ऐसे भी जवान होते हैं जो समय निकालकर कुछ ऐसा करते हैं. जिससे उन्हें शांति भी मिलती है और उनकी पहचान भी दूर तलक तक जाती है. ऐसा ही एक जवान है जो इन दिनों हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के आवास में ड्यूटी दे रहा है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के डेमोटांड़ स्थित उनके आवास में एक जवान पिछले कुछ दिनों से सेवा दे रहा है. दिन रात वह उनके आवास पर उपलब्ध रहता है. अगर कोई भी व्यक्ति सांसद से मुलाकात करने पहुंचा तो उसकी पहली नजर उसके ऊपर रहती है. ऐसे में उसका काम चुनौती भरा है, साथ ही साथ एक जगह काम करने से मन उबाऊ भी हो जाता है. लेकिन जवान को नागपुरी एवं खोरठा गीत लिखने का शौक है.

अपनी ड्यूटी के बीच जब व्यस्तता नहीं रहती तो वह गाना लिखा करता है. जब सांसद दिल्ली में रहते हैं तो समय मिल जाता है तो वह गाना लिखता है. आज उसके गाने हिट भी हो रहे हैं. जवान नंदलाल नायक के गीत को झारखंड के मशहूर गायक पवन राय आवाज दे रहे हैं. जवान नंदलाल कहते है कि उन्हें लिखने का शौक बचपन से था और वो हमेशा कविता और गाना लिखा करते थे. लेकिन, अब देखा कि यूट्यूब के जरिए लोग अपनी कला को सामने रख रहे है तो उन्होंने सिंगर पवन राय से मदद ली और उनकी टीम मेरे गीत को बोल दे रहे हैं. वह वीडियो यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते हैं. ऐसे में कई लोग अब उन्हें पहचानने भी लगे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सिंगर हनी सिंह के साथ शो के दौरान बदसलूकी, केस दर्ज

लेकिन नंदलाल नायक पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वह पुलिस की नौकरी में आए हैं. उन्हें गाने का भी शौक है और वो गाना लिखते हैं और गाते भी हैं. ऐसे में उनकी शौक भी पूरा हो रहा है, तमन्ना जरूर है कि लोग उन्हें एक गीतकार के रूप में भी जानें. नंदलाल के गाने आज हिट भी हो रहे हैं और उनकी समाज में पहचान भी बन रही है. नंदलाल आज प्रेरणा के स्रोत भी हैं कि अगर किसी के पास हुनर है तो वह अपने हुनर को मुकाम देने की कोशिश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.