ETV Bharat / bharat

हरियाणा में वार्षिक स्कूल फीस लेने पर घमासान, शिक्षा मंत्री से जानिए कैसे होगा समाधान

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वार्षिक फीस के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ उनकी बातचीत हुई है. शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से समझौता करने की बात कही है. जानें और क्या कुछ कहा कंवरपाल गुर्जर ने...

कंवरपाल गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:42 PM IST

यमुनानगर : कोरोना महामारी के चलते शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान बच्चों को स्कूल में न बुलाकर घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया गया. वहीं कामकाज ठप होने के चलते सरकार ने अभिभावकों को राहत देने के लिए वार्षिक फीस माफ करने के लिए कहा था और हाई कोर्ट ने भी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए थे, जिसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे और वहां से कुछ नियमों के मुताबिक उन्हें बच्चों से फीस लेने का अधिकार दिया गया. अब इसे लेकर पूरे प्रदेश में अभिभावकों और प्राइवेट स्कूलों में घमासान चल रहा है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से खास बातचीत.

इस मामले पर ईटीवी भारत ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से बातचीत की है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फीस के मुद्दे को लेकर प्राइवेट स्कूलों ने कोर्ट का सहारा लिया था, जिस पर कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी थी कि वह अपने सभी खर्च ले सकते हैं, लेकिन अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से रिट पिटीशन डाली गई थी. जिस पर कोर्ट ने फैसला लिया था कि स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं, जिसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट पहुंचें. जहां प्राइवेट स्कूलों के हक में फैसला आया, जिसके चलते प्राइवेट स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं.

एनुअल फीस को लेकर सरकार की क्या है सोच?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का यही प्रयास था कि प्राइवेट स्कूल फिलहाल ट्यूशन फीस ही लें, लेकिन ट्यूशन फीस में भी कई जगह पर समस्याएं हैं. हालांकि महामारी की वजह से जनता प्रभावित जरूर है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है. इसके आगे हम भी कुछ नहीं कर सकते हैं.

अभिभावकों से मुलाकात पर क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विरोध करने वाले अभिभावकों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन इन लोगों में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हैं. उनकी आमदनी के सोर्स खत्म हो चुके हैं. उन्होंने माना कि समस्या जरूर है

स्कूल खोलने के बारे में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से क्या हुई बातचीत?
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने को लेकर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि महामारी के चलते दोबारा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं प्राइवेट स्कूलों ने कई तरह की छूट लेने के लिए मांग की थी जिस पर उनकी मांगें मान ली गई है.

हाल में कैसी है स्कूलों की स्थिति?
इस पर शिक्षा मंत्री कहते हैं कि जैसे कि सरकार की ओर से संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए, उनमें बच्चे और अभिभावक एडमिशन के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इन स्कूलों में सरकार ने फीस भी रखी है. हालांकि 1,80,000 से कम सालाना आय वाले अभिभावकों के लिए कोई फीस नहीं होगी और जिन अभिभावकों से फीस ली जाएगी वो स्कूल के डेवलपमेंट के लिए ही खर्च की जाएगी.

यमुनानगर : कोरोना महामारी के चलते शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान बच्चों को स्कूल में न बुलाकर घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया गया. वहीं कामकाज ठप होने के चलते सरकार ने अभिभावकों को राहत देने के लिए वार्षिक फीस माफ करने के लिए कहा था और हाई कोर्ट ने भी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए थे, जिसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे और वहां से कुछ नियमों के मुताबिक उन्हें बच्चों से फीस लेने का अधिकार दिया गया. अब इसे लेकर पूरे प्रदेश में अभिभावकों और प्राइवेट स्कूलों में घमासान चल रहा है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से खास बातचीत.

इस मामले पर ईटीवी भारत ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से बातचीत की है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फीस के मुद्दे को लेकर प्राइवेट स्कूलों ने कोर्ट का सहारा लिया था, जिस पर कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी थी कि वह अपने सभी खर्च ले सकते हैं, लेकिन अभिभावकों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से रिट पिटीशन डाली गई थी. जिस पर कोर्ट ने फैसला लिया था कि स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं, जिसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट पहुंचें. जहां प्राइवेट स्कूलों के हक में फैसला आया, जिसके चलते प्राइवेट स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं.

एनुअल फीस को लेकर सरकार की क्या है सोच?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का यही प्रयास था कि प्राइवेट स्कूल फिलहाल ट्यूशन फीस ही लें, लेकिन ट्यूशन फीस में भी कई जगह पर समस्याएं हैं. हालांकि महामारी की वजह से जनता प्रभावित जरूर है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है. इसके आगे हम भी कुछ नहीं कर सकते हैं.

अभिभावकों से मुलाकात पर क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विरोध करने वाले अभिभावकों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन इन लोगों में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कोरोना की वजह से प्रभावित हुए हैं. उनकी आमदनी के सोर्स खत्म हो चुके हैं. उन्होंने माना कि समस्या जरूर है

स्कूल खोलने के बारे में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से क्या हुई बातचीत?
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने को लेकर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि महामारी के चलते दोबारा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं प्राइवेट स्कूलों ने कई तरह की छूट लेने के लिए मांग की थी जिस पर उनकी मांगें मान ली गई है.

हाल में कैसी है स्कूलों की स्थिति?
इस पर शिक्षा मंत्री कहते हैं कि जैसे कि सरकार की ओर से संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए, उनमें बच्चे और अभिभावक एडमिशन के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इन स्कूलों में सरकार ने फीस भी रखी है. हालांकि 1,80,000 से कम सालाना आय वाले अभिभावकों के लिए कोई फीस नहीं होगी और जिन अभिभावकों से फीस ली जाएगी वो स्कूल के डेवलपमेंट के लिए ही खर्च की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.