ETV Bharat / bharat

हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों के साथ नए साल के जश्न में डूबी दुनिया

Happy New Year : हैप्पी न्यू ईयर के बधाई संदेशों के साथ आज से लोग नये साल के जश्न में डूब चुके हैं. ज्यादातर लोग पसंदीदा होटल, पार्क सहित अन्य जगहों पर नये साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 2:22 PM IST

हैदराबाद : किसी खास कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के साथ नया साल शुरू हो जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार एक जनवरी को नया साल मनाया जाता है. इसका प्रचलन 1582 से प्रारंभ हुआ है. यह कैलेंडर पोप ग्रेगरी अष्टम के द्वारा तैयार किया गया था. ग्रेगोरियन कैलेंडर में लीप इयर का भी प्रावधान है. मुख्य रूप से ईसाई धर्म से जुड़े लोग ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करते हैं. भारत में सरकारी विभागों में इसी कैलेंडर का प्रचलन में है. ग्रेगोरियन कैलेंडर एक जनवरी से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर को समाप्त होता है. 31 दिसंबर के देर शाम से ही देश दुनिया में हैप्पी न्यू इयर सेलिब्रेशन पूरी दुनिया शुरू हो जाता है.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

भारत में नया साल
भारत विविधताओं वाला देश है. यहां कई जाति-धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. सभी अपने समुदाय के मान्यताओं के अनुसार तीज-त्योहार मनाते हैं. भारत के विभिन्न भागों में सभी लोग अपने-अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नया साल मनाते हैं. कुछ लोग सौर कैलेंडर का पालन करते हैं तो कुछ चंद्र कैलेंडर का पालन करते हैं.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर
  1. गुड़ी पड़वा - मराठी नव वर्ष
  2. उगादि - तेलुगु नव वर्ष
  3. पुथंडु - तमिल नव वर्ष
  4. बोहाग बिहू - असमिया नव वर्ष
  5. बेस्टु वरस - गुजराती नव वर्ष
  6. पोहेला बोइशाख - बंगाली नव वर्ष
  7. विशु- मलयालम नव वर्ष
  8. पना संक्रांति - उड़ीसा नव वर्ष
  9. नवरेह - कश्मीरी नव वर्ष
  10. लोसूंग - सिक्किमी नव वर्ष
Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

विश्व के अन्य भागों में नववर्ष

  1. चीनी नव वर्ष या चंद्र नव वर्ष
  2. अफ्रीकी नव वर्ष
  3. इथियोपियाई नव वर्ष
  4. बाली नव वर्ष
  5. यहूदी नव वर्ष
  6. फारसी नव वर्ष
  7. ईरानी कैलेंडर में वर्ष
  8. सिख नव वर्ष
  9. हिजरी नववर्ष या इस्लामी नववर्ष
    Happy New Year
    हैप्पी न्यू ईयर

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आतिशबाजी
नये साल का जश्न मनाने का दौर 31 जनवरी से ही पूरी दुनिया में प्रारंभ हो जाता है. इस अवसर पर घर-कार्यालयों, पार्कों-होटलों, पिकनिक स्पॉट्स पर विशेष आयोजन किया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग छोटे-बड़े पर्यटन स्थलों पर न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए जुटते हैं.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

साल 1900 से 31 दिसंबर की पूर्व संध्या से नए साल के रूप में जश्न मनाने की परंपरा शुरू बताया जा रहा है. स्कॉटलैंड में हॉमैने के नाम से जाना जाता है. इस उत्सव के हिस्से के रूप में आधी रात को नए साल की शुरुआत के क्षण में जमकर आतिशबाजियां की जाती है.

यहां नये साल पर नहीं होगा जश्न
कई देशों में कई जगहों पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नये की पूर्व संध्या पर जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान सरकार ने गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार की ओर से 28 दिसंबर 2023 की देर रात जारी घोषणा के अनुसार नये साल आयोजन में सादगी का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने गाजा के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कुछ अरब देशों ने नये साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

ये भी पढ़ें

हैदराबाद : किसी खास कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के साथ नया साल शुरू हो जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार एक जनवरी को नया साल मनाया जाता है. इसका प्रचलन 1582 से प्रारंभ हुआ है. यह कैलेंडर पोप ग्रेगरी अष्टम के द्वारा तैयार किया गया था. ग्रेगोरियन कैलेंडर में लीप इयर का भी प्रावधान है. मुख्य रूप से ईसाई धर्म से जुड़े लोग ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करते हैं. भारत में सरकारी विभागों में इसी कैलेंडर का प्रचलन में है. ग्रेगोरियन कैलेंडर एक जनवरी से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर को समाप्त होता है. 31 दिसंबर के देर शाम से ही देश दुनिया में हैप्पी न्यू इयर सेलिब्रेशन पूरी दुनिया शुरू हो जाता है.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

भारत में नया साल
भारत विविधताओं वाला देश है. यहां कई जाति-धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. सभी अपने समुदाय के मान्यताओं के अनुसार तीज-त्योहार मनाते हैं. भारत के विभिन्न भागों में सभी लोग अपने-अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नया साल मनाते हैं. कुछ लोग सौर कैलेंडर का पालन करते हैं तो कुछ चंद्र कैलेंडर का पालन करते हैं.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर
  1. गुड़ी पड़वा - मराठी नव वर्ष
  2. उगादि - तेलुगु नव वर्ष
  3. पुथंडु - तमिल नव वर्ष
  4. बोहाग बिहू - असमिया नव वर्ष
  5. बेस्टु वरस - गुजराती नव वर्ष
  6. पोहेला बोइशाख - बंगाली नव वर्ष
  7. विशु- मलयालम नव वर्ष
  8. पना संक्रांति - उड़ीसा नव वर्ष
  9. नवरेह - कश्मीरी नव वर्ष
  10. लोसूंग - सिक्किमी नव वर्ष
Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

विश्व के अन्य भागों में नववर्ष

  1. चीनी नव वर्ष या चंद्र नव वर्ष
  2. अफ्रीकी नव वर्ष
  3. इथियोपियाई नव वर्ष
  4. बाली नव वर्ष
  5. यहूदी नव वर्ष
  6. फारसी नव वर्ष
  7. ईरानी कैलेंडर में वर्ष
  8. सिख नव वर्ष
  9. हिजरी नववर्ष या इस्लामी नववर्ष
    Happy New Year
    हैप्पी न्यू ईयर

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आतिशबाजी
नये साल का जश्न मनाने का दौर 31 जनवरी से ही पूरी दुनिया में प्रारंभ हो जाता है. इस अवसर पर घर-कार्यालयों, पार्कों-होटलों, पिकनिक स्पॉट्स पर विशेष आयोजन किया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग छोटे-बड़े पर्यटन स्थलों पर न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए जुटते हैं.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

साल 1900 से 31 दिसंबर की पूर्व संध्या से नए साल के रूप में जश्न मनाने की परंपरा शुरू बताया जा रहा है. स्कॉटलैंड में हॉमैने के नाम से जाना जाता है. इस उत्सव के हिस्से के रूप में आधी रात को नए साल की शुरुआत के क्षण में जमकर आतिशबाजियां की जाती है.

यहां नये साल पर नहीं होगा जश्न
कई देशों में कई जगहों पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नये की पूर्व संध्या पर जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान सरकार ने गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए नए साल की पूर्व संध्या के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार की ओर से 28 दिसंबर 2023 की देर रात जारी घोषणा के अनुसार नये साल आयोजन में सादगी का पालन करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने गाजा के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कुछ अरब देशों ने नये साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Happy New Year
हैप्पी न्यू ईयर

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.