ठाणे : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS president Raj Thackeray) ने कार्यकर्ताओं से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है. इसके बाद से ठाणे शहर में हनुमान चालीसा और पूजा सामग्री की मांग और बिक्री बढ़ गई है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं हुआ तो हर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ होगा. ठाणे में धार्मिक पुस्तक विक्रेताओं ने कहा है कि इसके बाद से हनुमान चालीसा की मांग बढ़ गई है.
राज ठाकरे की अपील के बाद न केवल हनुमान चालीसा की मांग बढ़ी है, बल्कि अन्य पूजा साहित्य और सामग्री की मांग भी काफी बढ़ गई है. इनमें धूप, हनुमान मूर्ति आदि शामिल हैं. इसके अलावा हनुमान चालीसा सीडी की मांग भी काफी बढ़ गई है. वहीं, अचानक से पूजा साहित्य और हनुमान चालीसा की मांग बढ़ने से इनकी आपूर्ति में कमी नजर आ रही है. जिस स्थान पर पुस्तकें छपती हैं, उस स्थान पर अचानक से काम का बोझ बढ़ गया है. धार्मिक पुस्तकें छापने वाले कह रहे हैं कि हनुमान चालीसा की पुस्तकों को बड़ी संख्या में छापना है.
पढ़ें- राज ठाकरे का अल्टिमेटम, 3 मई तक मस्जिदों से उतार लें लाउडीस्पीकर वरना...
पढ़ें- मनसे का एलान, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो अक्षय तृतीया पर करेंगे महाआरती