श्रावस्ती: जिले में 4 लाख 39 हजार 397 लोगों ने एक साथ हाथ धोकर नया विश्व रिकार्ड बनाया. डीएम ने गांधी जयंती पर हाथ धोकर हैंडवाश डे का शुभारंभ किया. इससे पूर्व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में एक साथ 37 हजार 809 लोगों के हाथ धोने का रिकार्ड दर्ज था. गांधी जयंती के मौके पर डीएम नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट परिसर में हाथ धोकर हैंडवाश डे का शुभारंभ किया. इस दौरान एक साथ 4 लाख 39 हजार 397 नागरिकों ने हाथ धोकर वैश्विक कीर्तिमान बनाया.
इस उपलब्धि पर डीएम ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. डीएम ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़कर अभियान को सफल बनाएं. एडीएम कुंवर पंकज, सीएमओ डॉ. एसपी तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार मिश्र, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथ धोकर हैंडवाश डे मनाया.
इसे भी पढ़े-खुशखबरी! गांधी जयंती पर BHU के छात्रों को सौगात, अब विद्यार्थियों को मिलेगी 25 हजार की छात्रवृत्ति
पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार मौर्य और विकास भवन परिसर में सीडीओ अनुभव सिंह ने हाथ धोकर हैंडवाश डे मनाया. इसी प्रकार सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और पंचायत भवनों में हैंडवाश डे मनाया गया. इससे पूर्व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में एक साथ 37 हजार 809 लोगों के हाथ धोने का रिकार्ड दर्ज था. इसे नाइजीरिया सरकार की ओर से 14 अक्टूबर 2011 को बनाया गया था. इस बार गांधी जयंती पर एक साथ चार लाख 39 हजार 397 नागरिकों हैंडवाश कराकर इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने नया कीर्तिमान बनाया है.
गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के आब्जर्वर यतीश शुक्ल ने एक प्रोविजनल प्रमाण पत्र जिला प्रशासन को दिया है. पंचायती राज विभाग की ओर से 83750 अल्पसंख्यक विभाग 9500, बेसिक शिक्षा विभाग 268710, माध्यमिक शिक्षा विभाग 39876, स्वास्थ्य विभाग 5046, केंद्रीय विद्यालय 442, कार्यक्रम विभाग 29885, राजकीय आइटीआइ 17, राजकीय पालीटेक्निक 200, क्रीड़ा विभाग 208, सिंचाई विभाग 25, जवाहर नवोदय विद्यालय 508, लोक निर्माण विभाग 47, समाज कल्याण विभाग 508, आयुर्वेद एवं युनानी विभाग की ओर से 675 लोगों का हैंडवाश कराकर विश्व रिकार्ड बनाने में योगदान किया गया.
यह भी पढ़े-बहराइच के मदरसे में गांधी जयंती पर फहराया उल्टा तिरंगा, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल