नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और NSG की टीम को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रेनेड को डिफ्यूज किया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात मयूर विहार के डीएनडी फ्लाई ओवर के पास हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस की टीम और पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी एनएसजी की टीम को दी. मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने काफी जांच के बाद ग्रेनेड को डिफ्यूज कर जप्त कर लिया.
फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यमुना खादर इलाके में ग्रेनेड कहां से आया. जहां पर ग्रेनेड मिला है वहां से कुछ दूरी पर ही कबाड़ियों का गोदाम है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. कबाड़ी का कारोबार करने वाले लोगों के साथ ही यमुना खादर में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की तरफ से पूरी घटना पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, इसलिए यह भी साफ नहीं हो पाया है कि बरामद ग्रेनेड की संख्या कितनी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप