ETV Bharat / bharat

हिमाचल में कांग्रेस की गारंटी फेल, छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के नाम पर घोटाला, राजस्थान में पेपर लीक: अनुराग ठाकुर - हिमाचल प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur Targeted Congress: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस सरकार की गांरटी फेल हुई है. छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के नाम पर 508 करोड़ का स्कैम और राजस्थान में पेपर लीक हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Anurag Thakur Targeted Congress
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद वे भोटा चौक स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब में चुनाव प्रचार के लिए 4 राज्यों में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि कांग्रेस की गारंटी कहां हैं ?

हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा "उन्हें चार राज्यों के चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है. जब में वहां जाता हूं तो लोग यही पूछ रहे है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हुआ है? उन्होंने कहा जैसे कांग्रेस फेल हुई है और वैसी ही इनकी गारंटियां फेल हुई है. किसी को कुछ देना तो दूर की बात है, आज के समय में कांग्रेस मांगने की स्थिति में आ गई है."

अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस ने हिमाचल में 23 लाख महिलाओं को 15 सौ रुपये आज तक नहीं दिया. गोबर बिकना था नहीं बिका. कांग्रेस की गारंटियां बुरी तरह फेल हुई है. कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है. छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के माध्यम से 508 करोड़ का घोटाला हुआ. शराब घोटाला, कोयला और गोबर घोटाला हुआ है. राजस्थान में पेपर लीक हुए हैं. कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली है."

वहीं, अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा पंजाब की पराली जलने से दिल्ली में गैस बनती है, लेकिन अब तो पंजाब में आप पार्टी की सरकार है. सबसे जयादा पराली मुख्यमंत्री के गृह जिले में जल रही है. पंजाब में पराली जलने से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल कमरे में बंद हो कर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा आप सरकार चोरी भी करती है और सीना जोरी भी करती है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विधायक राणा के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कुछ लोगों को हमेशा इस बात का कष्ट होता है कि ₹1200 करोड़ के एनएच प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर में सड़के क्यों बन रही है? उन्होंने कहा सड़क बनने से आने जाने की सुविधा होगी, लेकिन इस बार आपदा आने से सड़कों को नुकसान पहुंचा है. सड़क निर्माण कंपनी को जल्द कार्य को पूरा करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा विधायक नहीं चाहते हैं कि जल्द एनएच का निर्माण हो.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से ले रही हार का बदला, जयराम ठाकुर झूठ बोलने की मशीन: कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद वे भोटा चौक स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब में चुनाव प्रचार के लिए 4 राज्यों में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि कांग्रेस की गारंटी कहां हैं ?

हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा "उन्हें चार राज्यों के चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है. जब में वहां जाता हूं तो लोग यही पूछ रहे है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हुआ है? उन्होंने कहा जैसे कांग्रेस फेल हुई है और वैसी ही इनकी गारंटियां फेल हुई है. किसी को कुछ देना तो दूर की बात है, आज के समय में कांग्रेस मांगने की स्थिति में आ गई है."

अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस ने हिमाचल में 23 लाख महिलाओं को 15 सौ रुपये आज तक नहीं दिया. गोबर बिकना था नहीं बिका. कांग्रेस की गारंटियां बुरी तरह फेल हुई है. कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है. छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के माध्यम से 508 करोड़ का घोटाला हुआ. शराब घोटाला, कोयला और गोबर घोटाला हुआ है. राजस्थान में पेपर लीक हुए हैं. कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली है."

वहीं, अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा पंजाब की पराली जलने से दिल्ली में गैस बनती है, लेकिन अब तो पंजाब में आप पार्टी की सरकार है. सबसे जयादा पराली मुख्यमंत्री के गृह जिले में जल रही है. पंजाब में पराली जलने से दिल्ली में प्रदूषण हो रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल कमरे में बंद हो कर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा आप सरकार चोरी भी करती है और सीना जोरी भी करती है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विधायक राणा के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कुछ लोगों को हमेशा इस बात का कष्ट होता है कि ₹1200 करोड़ के एनएच प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर में सड़के क्यों बन रही है? उन्होंने कहा सड़क बनने से आने जाने की सुविधा होगी, लेकिन इस बार आपदा आने से सड़कों को नुकसान पहुंचा है. सड़क निर्माण कंपनी को जल्द कार्य को पूरा करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा विधायक नहीं चाहते हैं कि जल्द एनएच का निर्माण हो.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार हिमाचल की जनता से ले रही हार का बदला, जयराम ठाकुर झूठ बोलने की मशीन: कांग्रेस

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.