हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गुजरात : विधायक ने खोला राज, 'भाजपा दफ्तर से बांटे गए थे रेमडेसिविर दवा'
कोरोना लहर के दौरान कई बार ऐसे आरोप लगे कि रेमडेसिविर दवा को भाजपा दफ्तर से बांटा गया है. हालांकि हर बार पार्टी ने इससे इनकार किया. लेकिन गुजरात हाईकोर्ट में भाजपा के ही एक विधायक ने ऐसी बात कह दी, जिससे सनसनी मच गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हां, भाजपा दफ्तर से दवा बांटी गई थी.
2. टीका को लेकर राहुल के ट्वीट पर बोले हर्षवर्धन, उनके सामने आर्यभट्ट व अरस्तु भी हो जाएं नतमस्तक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi) ने भाजपा पर टीके को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल के इस पर बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ((Harsh Vardhan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ज्ञान के सामने तो आर्यभट्ट व अरस्तु जैसे विद्वान भी नतमस्तक हो जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' का 'भ्रम फैलाने का एजेंडा' अब नहीं चलेगा.
3. महाराष्ट्र : शिवसेना और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के संबंध में भूमि घोटाले के आरोपों को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शिवसेना भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
4. रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की बोतल हटाई, कंपनी को लगा चार अरब डॉलर का झटका
पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला (Coca Cola) की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर (four billion dollars ) का झटका लगा.
5. राज्यपाल धनखड़ के दिल्ली दौरे पर बिफरी टीएमसी, कहा- वापस न आएं बंगाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दिल्ली दौरे पर टीएमसी बिफर गई है और उसने राज्यपाल को वापस बंगाल ना आने को कहा है. टीएमसी ने राज्यपाल पर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
6. प.बंगाल के पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी ने अपनी सारी संपत्ति महिला मित्र के नाम की
बंगाल के पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी ने अपनी सारी संपत्ति अपनी बैसाखी बनर्जी के नाम कर दी है. बैसाखी और सोवन का काफी करीबी संबंध है. सोवन चटर्जी ने भाजपा का हाथ थामा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह नाराज हो गए थे. उसके बाद उन्होंने भाजपा से त्याग पत्र दे दिया था. भाजपा ने बैसाखी को भी टिकट नहीं दिया था.
7. कुएं में गिरे जंगली हाथी को किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो
केरल के एर्नाकुलम जिले में जंगली हाथी को रेस्क्यू किया गया है. इसके लिए घंटो तक अभियान चलाया गया. दरअसल, आज सुबह हाथी कुएं में गिर गया था. जिसकी सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कुएं के एक किनारे को गिराने और हाथी के चढ़ने का रास्ता तैयार करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया.
8. इन रूट्स पर दौड़ती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
देश में कोरोना की दूसरी लहर के सुस्त होते देख दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सेवा को जारी रखने का फैसला लिया है.
9. इस फैसले के बाद आपके सोने का क्या होगा ? जानिये हॉलमार्क से जुड़े हर सवाल का जवाब
केंद्र सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. फिलहाल देश के 256 जिलों में इसे लागू किया गया है. सोने के ग्राहकों और विक्रेताओं के मन में इसे लेकर कई तरह की कन्फ्यूजन और सवाल हैं.
10. दिल्ली दरबार से पांच दिन बाद खाली 'हाथ' लौटे पायलट, ना राहुल मिले ना प्रियंका
राजस्थान में कांग्रेस की कलह गाथा में रोज नया पन्ना जुड़ रहा है. दिल्ली में 5 दिनों तक आलाकमान के इंतजार में डेरा जमाए पायलट को खाली हाथ ही जयपुर लौटना पड़ा.