ETV Bharat / bharat

2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा की जा चुकी है, सहयोग के लिए सऊदी अरब का धन्यवाद: स्मृति ईरानी - हज कमेटी ऑफ इंडिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा की जा चुकी है. स्मृति ईरानी ने हज के सुचारु संचालन के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद दिया. Hajj policy for 2024, Smriti Irani, Hajj policy announced.

Smriti Irani
तौफीक बिन फौजान के साथ स्मृति ईरानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा 2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और तीर्थयात्रियों के लिए आवेदन पहले ही आमंत्रित किए जा चुके हैं.

उन्होंने न केवल हर साल बल्कि विशेष रूप से हज 2023 में हज के सुचारु संचालन के लिए विशेष सहायता और सहयोग देने के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद दिया. इसमें भारत से हज पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों में से लगभग 47% महिलाएं थीं. लगभग 4,000 महिलाएं 'लेडी विदआउट महरम' शामिल थीं.

  • Concluded a substantive meeting with H.E. Dr. Tawfiq bin Fawzan Al Rabiah, Minister of Haj and Umrah, KSA. His visit strengthens both our countries' enduring collaboration for a seamless Haj Pilgrimage. Under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi, India remains… pic.twitter.com/xfJaA6HBGR

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईरानी ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत सरकार हज को समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं और हमारे दिव्यांगजनों के लिए समावेशी और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह महिलाओं और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है.'

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रसारण के 103वें एपिसोड के दौरान राष्ट्र को संबोधित किया था. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने भारत की मुस्लिम महिलाओं द्वारा अपने पुरुष माता-पिता या संरक्षक के बिना हज यात्रा को 'बहुत बड़ा परिवर्तन' बताया था.

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-रबिया नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ इस बात पर उपयोगी चर्चा की कि कैसे संबंधों को और अधिक गहरा किया जाए और विशेष रूप से हज के लिए हमारा सहयोग कैसे बढ़ाया जाए.

दोनों देश सभी हज यात्रियों के लिए सेवाओं के सर्वोत्तम प्रावधान के साथ हज प्रक्रिया को यथासंभव सुविधाजनक और निर्बाध बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं. उनकी यात्रा से मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

हज 2024 : 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा 2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और तीर्थयात्रियों के लिए आवेदन पहले ही आमंत्रित किए जा चुके हैं.

उन्होंने न केवल हर साल बल्कि विशेष रूप से हज 2023 में हज के सुचारु संचालन के लिए विशेष सहायता और सहयोग देने के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद दिया. इसमें भारत से हज पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों में से लगभग 47% महिलाएं थीं. लगभग 4,000 महिलाएं 'लेडी विदआउट महरम' शामिल थीं.

  • Concluded a substantive meeting with H.E. Dr. Tawfiq bin Fawzan Al Rabiah, Minister of Haj and Umrah, KSA. His visit strengthens both our countries' enduring collaboration for a seamless Haj Pilgrimage. Under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi, India remains… pic.twitter.com/xfJaA6HBGR

    — Smriti Z Irani (@smritiirani) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईरानी ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत सरकार हज को समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं और हमारे दिव्यांगजनों के लिए समावेशी और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह महिलाओं और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है.'

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रसारण के 103वें एपिसोड के दौरान राष्ट्र को संबोधित किया था. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने भारत की मुस्लिम महिलाओं द्वारा अपने पुरुष माता-पिता या संरक्षक के बिना हज यात्रा को 'बहुत बड़ा परिवर्तन' बताया था.

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-रबिया नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ इस बात पर उपयोगी चर्चा की कि कैसे संबंधों को और अधिक गहरा किया जाए और विशेष रूप से हज के लिए हमारा सहयोग कैसे बढ़ाया जाए.

दोनों देश सभी हज यात्रियों के लिए सेवाओं के सर्वोत्तम प्रावधान के साथ हज प्रक्रिया को यथासंभव सुविधाजनक और निर्बाध बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं. उनकी यात्रा से मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

हज 2024 : 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.