वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से किए गए वैज्ञानिक विधि और तकनीकी तरीकों से सर्वे की रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 10 दिन का और वक्त दिया है. 17 नवंबर को कोर्ट ने रिपोर्ट फाइल करने का वक्त निर्धारित किया था. लेकिन, एएसआई की टीम ने एप्लीकेशन देकर 3 सप्ताह का समय मांगा था. फिलहाल, कोर्ट ने 11 दिसंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.
हालांकि, कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए इस पर नाराजगी जताई थी कि एएसआई की टीम बार-बार क्यों समय मांग रही है. उन्होंने टीम को इस बाबत अंडरटेकिंग देने के लिए भी कहा था. लेकिन, एएसआई के वकील ने उससे इनकार कर दिया था. फिलहाल, एएसआई की रिपोर्ट फाइल करने में हो रही देरी से कोर्ट बुधवार को खफा था. आज कोर्ट में सुनवाई के बाद इस पर समय सीमा को और बढ़ा दिया गया.
जिला जज अजय कृष्णा विश्वेस की अदालत में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को 17 नवंबर को ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट सौंपने का आदेश इसके पहले कोर्ट ने दिया था. लेकिन, एएसआई की टीम ने उस दिन एक एप्लीकेशन देकर 15 दिन का अतिरिक्त वक्त मांगा था. सर्वे के दौरान मिलीं हनुमान, गणेश सहित शंकर-पार्वती इत्यादि की खंडित मूर्तियों के अलावा शिखर और फूल इत्यादि की कलाकृतियों के टूटे हुए अवशेष के अलावा अन्य चीजों को भी संरक्षित करने का आदेश कोर्ट ने देकर डीएम को उसकी जिम्मेदारी सौंपी थी.
कोर्ट ने इस रिपोर्ट के अलावा 17 नवंबर को टीम द्वारा तिथि बढ़ाए जाने की एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए 15 की जगह 10 दिन का वक्त दिया था और 28 नवंबर तक रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया था. उस वक्त एएसआई के वकील की यह दलील थी कि रिपोर्ट तैयार है, बस तकनीक की पहलुओं और हुए रडार सिस्टम के इस्तेमाल के बाद उसकी रिपोर्ट को तैयार करने में वक्त लग रहा है. वहीं, इस बार भी एएसआई वकील द्वारा यही दलील दी गई है कि कुछ तकनीकी बैकग्राउंड के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने में दिक्कतें हैं, जिनको बिल्कुल आंकड़ों के साथ तैयार करना है. इसमें समय लग रहा है. इसे लेकर बुधवार को कोर्ट नाराज था और आज कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के साथ ही दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर कोर्ट ने 10 दिन का अतिरिक्त वक्त दिया है.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे : बार-बार समय मांगने पर कोर्ट नाराज, एएसआई के वकील से कहा- अंडरटेकिंग दीजिए, कब सबमिट होगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट कब होगी सबमिट? क्या एएसआई को मिलेगा और वक्त? आज कोर्ट करेगा निर्धारित