गुवाहाटी : गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport-LGBIA) के प्रबंधन, संचालन और विकास की जिम्मेदारी अदानी ग्रुप को सौंप दिया गया. पूर्वोत्तर के सबसे प्रमुख हवाई अड्डे के विकास और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया की यह शुरुआत है. इसके तहत शुक्रवार को हवाई अड्डे की प्रतिकात्मक चाबी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India - AAI) के निदेशक रमेश कुमार ने नए हवाई अड्डे के संचालन प्रमुख उत्पल बरुआ को सौंपा.
उल्लेखनीय है कि 2018 में, भारत सरकार ने गुवाहाटी हवाई अड्डा समेत छह हवाई अड्डों - अहमदाबाद, लखनऊ, मैंगलोर, जयपुर और तिरुवनंतपुरम का 50 वर्षों तक संचालन, प्रबंधन और विकास के निजीकरण के लिए निर्धारित किया था. वहीं, अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड ने इन सभी छह हवाई अड्डों की जिम्मेदारी ली है.
बता दें कि 19 जनवरी को AAI और अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड के बीच नई दिल्ली में रियायत समझौता हुआ था.
यहां जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार से गुवाहाटी के LGBI हवाई अड्डे के संचालन, प्रबंधन और विकास की जिम्मेदारी नए हवाईअड्डा संचालक अदानी गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (Adani Guwahati International Airport Limited- AGIAL) ने संभाल ली है. शुरुआत के तीन सालों में, नए हवाईअड्डा संचालक को AAI के कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.
इस अवसर पर AAI के निदेशक रमेश कुमारक ने अदानी ग्रुप को शुभकामनाएं दी और शुरुआती चरण में समर्थन का आश्वासन भी दिया. वहीं, बरुआ ने अपने संबोधन में LGBI हवाईअड्डे में उल्लेखनीय बदलाव लाने के लिए AAI को धन्यवाद दिया.
उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी से हवाई अड्डे में विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे दिल से समर्थन की अपील की.