ETV Bharat / bharat

Gujarat News: राजकोट में सरकारी आढ़त पर प्याज नहीं बेच रहे किसान, खुले बाजार में मिल रही ज्यादा कीमत

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:23 PM IST

राजकोट के किसान प्याज के पर्याप्त दाम नहीं मिलने से परेशान हैं. इस बीच नाफेड द्वारा सरकारी सहायता से यार्ड में प्याज की खरीद की जा रही है. लेकिन पिछले दो दिनों से किसी भी किसान ने नाफेड को प्याज नहीं बेचा है.

sale of onions in rajkot
राजकोट में प्याज की बिक्री

राजकोट: गुजरात के विभिन्न जिलों में अब प्याज उगाने वाले किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत नहीं मिलने की कई शिकायतें सामने आने लगी हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने हाल ही में प्याज और आलू के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी. उसके बाद यह भी घोषणा की गई कि प्याज की खरीद नाफेड द्वारा की जाएगी. जिसको लेकर नाफेड द्वारा पिछले दो दिनों से राजकोट यार्ड में प्याज खरीदा जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी किसान ने नाफेड को प्याज नहीं बेचा है.

राजकोट यार्ड में पिछले दो दिनों से प्याज की खरीदारी हो रही है. जिसमें नाफेड प्याज का भाव कल 7.92 रुपये प्रति किलो था. जबकि आज नाफेड की तरफ से प्याज के दाम में बढ़ोतरी की गई. जिसमें आज प्याज के भाव 9.15 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि, पिछले दो दिनों से राजकोट के यार्ड में एक भी किसान ने नाफेड को प्याज नहीं बेचा है, जबकि खुले बाजार में आज किसानों को एक किलो प्याज के 10 रुपये मिल रहे हैं. इससे किसान अपना माल खुले बाजार में बेच रहे हैं.

इस संबंध में राजकोट यार्ड में नाफेड की खरीद टीम के मैनेजर सिद्धार्थ सौंदरवा ने कहा कि आज सुबह से 15 से 20 किसान केंद्र पर आये थे. सभी दस्तावेजों का विवरण भी लिया गया है. उन्होंने हमें अपना सामान लाने को भी कहा है. वर्तमान में यहां किसान प्याज लेकर नहीं आ रहे हैं, वहीं खुले बाजार में प्याज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिससे किसान खुले बाजार में प्याज बेच रहे हैं. आज नाफेड के माध्यम से प्याज की कीमत 9.50 रुपये प्रति किलो हो गई है और किसानों को खुले बाजार में 10 से 15 रुपये मिल रहे हैं.

पढ़ें: Gujarat Titans New Jersey Unveiled : नए सीजन में नई जर्सी में दिखेगी पंड्या की टीम

इसको लेकर राजकोट यार्ड के चेयरमैन जयेश बोगरा ने कहा कि, पिछले दो दिनों से अचानक नाफेड ने प्याज की खरीद शुरू कर दी है. जिससे किसानों को भी इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन आज वे नाफेड के माध्यम से 1 किलो प्याज के लिए 9.50 रुपये दे रहे हैं. मंडी व्यापारियों को इस बात की खबर लगने के बाद खुले बाजार में प्याज के दाम चढ़ गए हैं. जिससे किसान खुले बाजार में प्याज बेच रहे हैं.

राजकोट: गुजरात के विभिन्न जिलों में अब प्याज उगाने वाले किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत नहीं मिलने की कई शिकायतें सामने आने लगी हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने हाल ही में प्याज और आलू के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी. उसके बाद यह भी घोषणा की गई कि प्याज की खरीद नाफेड द्वारा की जाएगी. जिसको लेकर नाफेड द्वारा पिछले दो दिनों से राजकोट यार्ड में प्याज खरीदा जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी किसान ने नाफेड को प्याज नहीं बेचा है.

राजकोट यार्ड में पिछले दो दिनों से प्याज की खरीदारी हो रही है. जिसमें नाफेड प्याज का भाव कल 7.92 रुपये प्रति किलो था. जबकि आज नाफेड की तरफ से प्याज के दाम में बढ़ोतरी की गई. जिसमें आज प्याज के भाव 9.15 रुपये प्रतिकिलो है. हालांकि, पिछले दो दिनों से राजकोट के यार्ड में एक भी किसान ने नाफेड को प्याज नहीं बेचा है, जबकि खुले बाजार में आज किसानों को एक किलो प्याज के 10 रुपये मिल रहे हैं. इससे किसान अपना माल खुले बाजार में बेच रहे हैं.

इस संबंध में राजकोट यार्ड में नाफेड की खरीद टीम के मैनेजर सिद्धार्थ सौंदरवा ने कहा कि आज सुबह से 15 से 20 किसान केंद्र पर आये थे. सभी दस्तावेजों का विवरण भी लिया गया है. उन्होंने हमें अपना सामान लाने को भी कहा है. वर्तमान में यहां किसान प्याज लेकर नहीं आ रहे हैं, वहीं खुले बाजार में प्याज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिससे किसान खुले बाजार में प्याज बेच रहे हैं. आज नाफेड के माध्यम से प्याज की कीमत 9.50 रुपये प्रति किलो हो गई है और किसानों को खुले बाजार में 10 से 15 रुपये मिल रहे हैं.

पढ़ें: Gujarat Titans New Jersey Unveiled : नए सीजन में नई जर्सी में दिखेगी पंड्या की टीम

इसको लेकर राजकोट यार्ड के चेयरमैन जयेश बोगरा ने कहा कि, पिछले दो दिनों से अचानक नाफेड ने प्याज की खरीद शुरू कर दी है. जिससे किसानों को भी इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन आज वे नाफेड के माध्यम से 1 किलो प्याज के लिए 9.50 रुपये दे रहे हैं. मंडी व्यापारियों को इस बात की खबर लगने के बाद खुले बाजार में प्याज के दाम चढ़ गए हैं. जिससे किसान खुले बाजार में प्याज बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.