ETV Bharat / bharat

Gujarat News: अहमदाबाद में अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से बच्चे की नीचे फेंककर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - बच्चे को अपार्टमेंट से नीचे फेंका

गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे को अज्ञात व्यक्ति ने अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. घटना में बच्चे की मौत हो गई, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Child killed by throwing down from 10th floor
10वीं मंजिल से बच्चे की नीचे फेंककर हत्या
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:56 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद जिले के चांदखेड़ा इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्चे की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार एक बच्चे को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चांदखेड़ा स्थित स्काई वॉक अपार्टमेंट में हुई. सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बच्चें को 10वीं मंजिल से किसने फेंका है, इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि नवजात बच्चा कौन है और उसे नीचे फेंक कर क्यों मारा गया.

पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं. यहां देखने वाली बात यह है कि फेंका गया नवजात शिशु किसका है और उसके माता-पिता कौन हैं. इसके अलावा बच्चे को किसने फेंका और इसके पीछे क्या मकसद था. इन सारे सवालों के जवाब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएंगे. चांदखेड़ा पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी, आने-जाने वाले सभी लोगों और फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: Gujarat News: अंधविश्वास के चलते दम्पति ने बलि देने के लिए अपना ही सिर काटा, घर से सुसाइड नोट बरामद

इस संबंध में एल डिवीजन के एसीपी डीवी राणा ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और नवजात शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद जिले के चांदखेड़ा इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्चे की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार एक बच्चे को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चांदखेड़ा स्थित स्काई वॉक अपार्टमेंट में हुई. सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बच्चें को 10वीं मंजिल से किसने फेंका है, इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि नवजात बच्चा कौन है और उसे नीचे फेंक कर क्यों मारा गया.

पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं. यहां देखने वाली बात यह है कि फेंका गया नवजात शिशु किसका है और उसके माता-पिता कौन हैं. इसके अलावा बच्चे को किसने फेंका और इसके पीछे क्या मकसद था. इन सारे सवालों के जवाब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएंगे. चांदखेड़ा पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी, आने-जाने वाले सभी लोगों और फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: Gujarat News: अंधविश्वास के चलते दम्पति ने बलि देने के लिए अपना ही सिर काटा, घर से सुसाइड नोट बरामद

इस संबंध में एल डिवीजन के एसीपी डीवी राणा ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और नवजात शिशु को फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.