वडोदरा : 24 साल की क्षमा बिंदु (kshama bindu) ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा तारीख का भी एलान कर दिया है. वह 11 जून को गोत्री मंदिर में आत्म-विवाह करने की तैयारी भी कर रही हैं, लेकिन इस बीच उनका विरोध भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता सुनीता शुक्ला ने कहा है कि युवती को किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं. इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी. अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ जाता है तो कोई कानून नहीं चलेगा.
-
Gujarat | I'm against the choice of venue, she'll not be allowed to marry herself in any temple. Such marriages are against Hinduism. This will reduce the population of Hindus. If anything goes against religion then no law will prevail: BJP leader Sunita Shukla (03.06) https://t.co/Jf0y13WOiE pic.twitter.com/3Cus9JMwsR
— ANI (@ANI) June 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat | I'm against the choice of venue, she'll not be allowed to marry herself in any temple. Such marriages are against Hinduism. This will reduce the population of Hindus. If anything goes against religion then no law will prevail: BJP leader Sunita Shukla (03.06) https://t.co/Jf0y13WOiE pic.twitter.com/3Cus9JMwsR
— ANI (@ANI) June 4, 2022Gujarat | I'm against the choice of venue, she'll not be allowed to marry herself in any temple. Such marriages are against Hinduism. This will reduce the population of Hindus. If anything goes against religion then no law will prevail: BJP leader Sunita Shukla (03.06) https://t.co/Jf0y13WOiE pic.twitter.com/3Cus9JMwsR
— ANI (@ANI) June 4, 2022
खुद से शादी करने की ये बताई वजह : दरअसल खुद से शादी करने का एलान करने वाली युवती क्षमा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. उन्होंने बताया, 'आत्म-विवाह को लेकर मैंने ऑनलाइन रिसर्च किया. पता लगाया कि क्या देश में किसी अन्य महिला ने खुद से शादी की है, लेकिन परिणाम शून्य मिला. ऐसे में मैं खुद देश की पहली और इकलौती युवती ऐसी निकली जो आत्म-विवाह की मिसाल बनने जा रही है. जैसा कि मैंने पहले ही कहा, दूसरे लोग उसी से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से शादी कर रही हूं क्योंकि मैं अपने-आप से प्यार करती हूं.
क्षमा के मुताबिक वह 11 जून को गोत्री मंदिर में क्षमा आत्म-विवाह करेंगी. खुद से शादी करते हुए, क्षमा वडोदरा शहर के गोत्री में स्थित महादेव मंदिर में खुद से पांच वादे करेंगी. क्षमा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने कुछ निजी मित्रों को आमंत्रित किया है और शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं.
पढ़ें- गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, जानें कहां मनाएंगी हनीमून