ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव 2022 : कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी 'लापता'

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट में कहा कि भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया कांतिभाई अभी भी लापता हैं.

Gujarat elections: Congress candidate Kantibhai Kharadi 'missing'
गुजरात चुनाव 2022 : कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी 'लापता'
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:20 AM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए हैं. सूत्रों ने कहा कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की.

  • कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं।

    कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा।

    भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Gujarat Assembly Election Phase 2 : गुजरात में 93 सीटों पर मतदान, जानें सबकुछ

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया, जब वह गांवों और कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा कर लौट रहे थे, उनकी कार को रोका गया और हमला किया गया, यह उन्हें मारने का प्रयास था, वाहन पलट गया और कांतिभाई अभी भी लापता हैं.

  • કાંતીભાઈ ખરાડી દ્વારા લખેલ પત્ર જેમાં એમણે હુમલો થવાની આશંકા વ્યક્ત કરી હતી. છતા પણ તંત્રએ કોઈ જ સુરક્ષા પુરી પાડી નહીં અને આજે એમના પર હુમલો થયો. બેદરકારી દાખવનાર અઘિકારીઓ ઉપર કાર્યવાહી કરવામાં આવશે કે નહીં? @dgpgujarat @GujaratPolice @ECISVEEP pic.twitter.com/XX7NgIwWeT

    — Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गुजरात चुनाव के बाद कोई आराम नहीं, मिशन 2024 में जुट गई है बीजेपी

बनासकांठा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने पुष्टि की है कि नियंत्रण कक्ष को कांटी खराड़ी पर हमले की सूचना मिली है. घटना हदद थाना क्षेत्र में हुई है. संपर्क करने पर जांच अधिकारी वी.आर. मकवाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था. जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह वाघेला ने आईएएनएस से कहा कि खराड़ी पहुंचने की उनकी कोशिश विफल रही है. "हालांकि मैंने पुलिस अधीक्षक से बात करने और हस्तक्षेप करने की कोशिश की, वह मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन करेंगे

(आईएनएस)

अहमदाबाद : कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए हैं. सूत्रों ने कहा कि बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की.

  • कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं।

    कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा।

    भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Gujarat Assembly Election Phase 2 : गुजरात में 93 सीटों पर मतदान, जानें सबकुछ

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी पर हमला किया, जब वह गांवों और कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा कर लौट रहे थे, उनकी कार को रोका गया और हमला किया गया, यह उन्हें मारने का प्रयास था, वाहन पलट गया और कांतिभाई अभी भी लापता हैं.

  • કાંતીભાઈ ખરાડી દ્વારા લખેલ પત્ર જેમાં એમણે હુમલો થવાની આશંકા વ્યક્ત કરી હતી. છતા પણ તંત્રએ કોઈ જ સુરક્ષા પુરી પાડી નહીં અને આજે એમના પર હુમલો થયો. બેદરકારી દાખવનાર અઘિકારીઓ ઉપર કાર્યવાહી કરવામાં આવશે કે નહીં? @dgpgujarat @GujaratPolice @ECISVEEP pic.twitter.com/XX7NgIwWeT

    — Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गुजरात चुनाव के बाद कोई आराम नहीं, मिशन 2024 में जुट गई है बीजेपी

बनासकांठा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने पुष्टि की है कि नियंत्रण कक्ष को कांटी खराड़ी पर हमले की सूचना मिली है. घटना हदद थाना क्षेत्र में हुई है. संपर्क करने पर जांच अधिकारी वी.आर. मकवाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था. जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह वाघेला ने आईएएनएस से कहा कि खराड़ी पहुंचने की उनकी कोशिश विफल रही है. "हालांकि मैंने पुलिस अधीक्षक से बात करने और हस्तक्षेप करने की कोशिश की, वह मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन करेंगे

(आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.