सूरत : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भाजपा की रिकॉर्ड जीत पर कार्यकर्ताओं में जोश और उल्लास है. सूरत शहर और जिले की सोल विधानसभा सीट पर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) ने 1.16 लाख मतों से मजुरा सीट से चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. संघवी ने इस अवसर पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि आप ने सिर्फ चुनाव के लिए गुजरात को बदनाम किया है.
संघवी ने कहा कि लोगों ने राज्य का अपमान करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने गुजरात के लोगों को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों ने एक प्रमाण पत्र दिया है कि भाजपा और गुजरात के लोग दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है.' जनता ने मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं है. भाजपा और गुजरात की जनता आज एक नई शुरुआत कर रही है. संघवी ने कहा, 'हम आगे गुजरात की प्रगति के लिए काम करने का लक्ष्य रखेंगे.'
ये भी पढ़ें - Gujarat Election Results 2022 : फिर बनी भाजपा सरकार, अगली बार जरूर टूटेगा पश्चिम बंगाल का रिकार्ड..!