ETV Bharat / bharat

गुजरात: बोरवेल में गिरी बच्ची को 8 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया - गुजरात बच्ची बोरवेल

girl falls into borewell : गुजरात में एक ढाई साल की बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई. घटना देवभूमि द्वारका की है. 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को बचाया गया. Gujarat girl falls into borewell.

borewell rescue ops underway
बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाया गया
author img

By PTI

Published : Jan 1, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 11:01 PM IST

देवभूमि द्वारका: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के रण गांव में बोरवेल में गिरी 2.5 साल की बच्ची को भारतीय सेना के जवानों और एनडीआरएफ टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया है.

  • #WATCH | Gujarat: Praveen Kumar, Assistant Commandant, 6 NDRF battalion, Vadodara says, "Army, civil defence, civil police, fire brigade and NDRF together worked to rescue the girl who fell into a borewell. The girl has been sent to the civil hospital and she is in an unconscious… https://t.co/zg9H50WHTO pic.twitter.com/ZaJ3evcsWC

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि बच्ची बोरवेल में गिरने के बाद 30 फुट नीचे पहुंच गई थी और उसे बचाने के लिए सेना के जवानों और स्थानीय अधिकारियों की कई टीम बचाव अभियान में जुटी थी. आखिरकार 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची की जान बच गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले उप जिलाधीश एचबी भगोरा ने बताया था कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई. भगोरा ने बताया कि सेना के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की बचाव टीम उसे 10 फुट ऊपर खींचने में कामयाब रही है.

  • #WATCH | Gujarat: Rescue operation underway to rescue a 2.5-year-old girl who fell into a borewell in Ran village of Kalyanpur tehsil of Dwarka district.

    Indian Army personnel are also present at the spot and are assisting in the rescue operation. NDRF team has also been called… pic.twitter.com/s0INRX95Te

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस तैनात की गई और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी गई. एनडीआरएफ ने बयान जारी करके कहा कि उसकी एक टीम गांधीनगर से अपराह्न 2:55 बजे घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी.

देवभूमि द्वारका के जिला कलेक्टर अशोक शर्मा ने कहा कि एंजेल साखरा नाम की बच्ची अपने घर के सामने वाले आंगन में खेल रही थी, वह खुले बोरवेल में गिर गई. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है. वह लगभग 30 फीट की गहराई में फंसी हुई थी.

शाम को जामनगर से भारतीय सेना की एक टीम लड़की को बचाने के अभियान में अग्निशामकों के साथ शामिल हो गई. करीब आठ घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें

ओडिशा में बोरवेल में फंसे नवजात को बाहर निकाला गया

देवभूमि द्वारका: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील के रण गांव में बोरवेल में गिरी 2.5 साल की बच्ची को भारतीय सेना के जवानों और एनडीआरएफ टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया है.

  • #WATCH | Gujarat: Praveen Kumar, Assistant Commandant, 6 NDRF battalion, Vadodara says, "Army, civil defence, civil police, fire brigade and NDRF together worked to rescue the girl who fell into a borewell. The girl has been sent to the civil hospital and she is in an unconscious… https://t.co/zg9H50WHTO pic.twitter.com/ZaJ3evcsWC

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि बच्ची बोरवेल में गिरने के बाद 30 फुट नीचे पहुंच गई थी और उसे बचाने के लिए सेना के जवानों और स्थानीय अधिकारियों की कई टीम बचाव अभियान में जुटी थी. आखिरकार 8 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची की जान बच गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले उप जिलाधीश एचबी भगोरा ने बताया था कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई. भगोरा ने बताया कि सेना के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की बचाव टीम उसे 10 फुट ऊपर खींचने में कामयाब रही है.

  • #WATCH | Gujarat: Rescue operation underway to rescue a 2.5-year-old girl who fell into a borewell in Ran village of Kalyanpur tehsil of Dwarka district.

    Indian Army personnel are also present at the spot and are assisting in the rescue operation. NDRF team has also been called… pic.twitter.com/s0INRX95Te

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस तैनात की गई और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी गई. एनडीआरएफ ने बयान जारी करके कहा कि उसकी एक टीम गांधीनगर से अपराह्न 2:55 बजे घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी.

देवभूमि द्वारका के जिला कलेक्टर अशोक शर्मा ने कहा कि एंजेल साखरा नाम की बच्ची अपने घर के सामने वाले आंगन में खेल रही थी, वह खुले बोरवेल में गिर गई. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की है. वह लगभग 30 फीट की गहराई में फंसी हुई थी.

शाम को जामनगर से भारतीय सेना की एक टीम लड़की को बचाने के अभियान में अग्निशामकों के साथ शामिल हो गई. करीब आठ घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें

ओडिशा में बोरवेल में फंसे नवजात को बाहर निकाला गया

Last Updated : Jan 1, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.