ETV Bharat / bharat

गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 19 मंत्रियों ने शुभ मुहूर्त को देखते हुए संभाला कार्यभार - मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की नई कैबिनेट के 19 मंत्रियों ने शुभ मुहुर्त देखकर कार्यभार संभाला. किस मंत्री ने कब संभाला कार्यभार जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:17 AM IST

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में नवनियुक्त सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की टीम का गठन किया गया है. इसमें कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को कार्यालय का कार्यभार संभाला और पहले चरण में अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक कर विभागों की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार सोमवार से सभी मंत्रियों को कार्यभार संभालना था लेकिन मंगलवार से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण नए मंत्रियों ने शनिवार और सोमवार को कार्यभार संभालने का फैसला किया. शुभ मुहूर्त यानी शुभ मुहूर्त को देखते हुए सभी ने कार्यभार ग्रहण किया.

मंत्रीकार्यभार संभालने का समय
राघवजी पटेल9.15
बृजेश मिर्जा9.30
जीतू वघानी10.15
कीर्तिसिंह वाघेला12.39
हर्ष संघवी12.39
जगदीश पांचाली10.20
मनीषा वकील12.10
जीतू चौधरी1.30
पूर्णेश मोदी4.15
हृषिकेश पटेल12.40
विनोद मोर्दिया12.00
प्रदीप परमार12.39
नरेश पटेल12.25
कानू देसाई2.45
मुकेश पटेल4.10
निमिषा सुथार12.39
गजेंद्र परमार10.30
देवभाई मालमी11.15

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में नवनियुक्त सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की टीम का गठन किया गया है. इसमें कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को कार्यालय का कार्यभार संभाला और पहले चरण में अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक कर विभागों की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार सोमवार से सभी मंत्रियों को कार्यभार संभालना था लेकिन मंगलवार से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण नए मंत्रियों ने शनिवार और सोमवार को कार्यभार संभालने का फैसला किया. शुभ मुहूर्त यानी शुभ मुहूर्त को देखते हुए सभी ने कार्यभार ग्रहण किया.

मंत्रीकार्यभार संभालने का समय
राघवजी पटेल9.15
बृजेश मिर्जा9.30
जीतू वघानी10.15
कीर्तिसिंह वाघेला12.39
हर्ष संघवी12.39
जगदीश पांचाली10.20
मनीषा वकील12.10
जीतू चौधरी1.30
पूर्णेश मोदी4.15
हृषिकेश पटेल12.40
विनोद मोर्दिया12.00
प्रदीप परमार12.39
नरेश पटेल12.25
कानू देसाई2.45
मुकेश पटेल4.10
निमिषा सुथार12.39
गजेंद्र परमार10.30
देवभाई मालमी11.15
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.