नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने कहा कि जाइडस कैडिला से कोविड रोधी टीके की 1.5 लाख खुराक खरीदी गई. उन्होंने लेकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि हर खुराक की कीमत 375.90 रुपये (जीएसटी समेत) रही.
पढ़ें: Private Member Bill : राज्यसभा में समान नागरिक संहिता पर प्रस्ताव पेश
भारती पवार ने बताया कि पांच दिसंबर, 2022 तक कोविड रोधी टीकों की कुल 102.54 करोड़ पहली खुराक और 95.09 करोड़ दूसरी खुराक दी गई. उन्होंने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि देश में 8,327 (78.02 प्रतिशत) उप स्वास्थ्य केंद्र और 1,864 (101.36 प्रतिशत) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं 'वेलनेस सेंटर' के रूप में काम कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)