नई दिल्ली : अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और विपक्ष इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है. संसद में पत्रकारों से बात करते हुए, अडाणी समूह के मुद्दे पर सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, सरकार का इससे (अडाणी समूह के मुद्दे) कोई लेना-देना नहीं है. विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है. इससे पहले, संसद के दोनों सदनों को दोपहर तक (लोकसभा दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक) के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने अदानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर सदन में जमकर शोर-शराबा किया था.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है क्योंकि उसे लगता है कि यह उसके लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है. दूसरी तरफ, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था कि विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने देनी चाहिए तथा वे लोग चर्चा के दौरान जो चाहे वो मुद्दा उठा सकते हैं. इस संबंध में लोकसभा सभा सदस्य शशि थरूर ने कहा, 'विपक्षी पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय (अडाणी मामले) पर चर्चा हो जाए क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए.'
ये भी पढ़ें - SBI on Loan to Adani : अडाणी ग्रुप को दिए गए कर्ज पर एसबीआई ने दिया बड़ा बयान
(आईएएनएस)