ETV Bharat / bharat

Father's Day 2022: फादर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत

पिता को स्पेशल महसूस कराने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. सर्च इंजन गूगल (Google) ने फादर्स डे के मौके पर आज, 19 जून 2022 को एक खास डूडल (Doodle) बनाया है.

फादर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle
फादर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:44 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय परंपरा में पिता की इमेज हमेशा सख्त डांटने वाली मानी जाती है. यही वजह है कि कोई भी हो अधिकतर बच्चे अपनी मां से ज्यादा खुले रहते हैं. बच्चे अपनी हर बात उनसे शेयर करते हैं, लेकिन पिता से कहने में हिचकते हैं या हिम्मत नहीं कर पाते. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पिता अपने बच्चों से प्यार नहीं करते.

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं और अपनी जिम्मेदारियों की समझते हैं तो उनको अहसास होता है कि पिता की क्या हस्ती है और पिता की क्या इमेज होती है. पिता के प्रेम, त्याग को सम्मान देने के लिए दुनिया के तमाम देशों में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. बता दें, पिता को कुछ स्पेशल महसूस कराने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इसी मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने इस साल भी एक खास डूडल (Doodle) बनाया है.

फादर्स डे (Father's Day 2022) पर गूगल के डूडल में छोटे और बड़े हाथ दिखाई दे रहे हैं. पापा को समर्पित फादर्स डे के डूडल में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा किस तरह से पिता की छवि बनता है. आइए जानते हैं कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई.

फादर्स डे का इतिहास: फादर्स डे (Father's Day) मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी. माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फादर्स डे की शुरुआत की थी. सोनोरा की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया तो एक पिता की तरह सुरक्षा की. सोनोरा के पिता उन्हें कभी मां की कमी का अहसास नहीं होने देते थे. सोनोरा के मन में ख्याल आया कि जब मां के मातृत्व को समर्पित मदर्स डे मनाया जा सकता है तो फिर पिता के प्रेम और स्नेह के सम्मान में फादर्स डे भी मनाना चाहिए.

ऐसे हुई फादर्स डे की शुरुआत: सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में होता था. इसलिए उन्होंने जून में फादर्स डे मनाने की मांग को लेकर याचिका दायर की. जिसे मान लिया गया और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया. बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का एलान किया.

नई दिल्ली: भारतीय परंपरा में पिता की इमेज हमेशा सख्त डांटने वाली मानी जाती है. यही वजह है कि कोई भी हो अधिकतर बच्चे अपनी मां से ज्यादा खुले रहते हैं. बच्चे अपनी हर बात उनसे शेयर करते हैं, लेकिन पिता से कहने में हिचकते हैं या हिम्मत नहीं कर पाते. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पिता अपने बच्चों से प्यार नहीं करते.

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं और अपनी जिम्मेदारियों की समझते हैं तो उनको अहसास होता है कि पिता की क्या हस्ती है और पिता की क्या इमेज होती है. पिता के प्रेम, त्याग को सम्मान देने के लिए दुनिया के तमाम देशों में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. बता दें, पिता को कुछ स्पेशल महसूस कराने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इसी मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने इस साल भी एक खास डूडल (Doodle) बनाया है.

फादर्स डे (Father's Day 2022) पर गूगल के डूडल में छोटे और बड़े हाथ दिखाई दे रहे हैं. पापा को समर्पित फादर्स डे के डूडल में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा किस तरह से पिता की छवि बनता है. आइए जानते हैं कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई.

फादर्स डे का इतिहास: फादर्स डे (Father's Day) मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी. माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फादर्स डे की शुरुआत की थी. सोनोरा की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया तो एक पिता की तरह सुरक्षा की. सोनोरा के पिता उन्हें कभी मां की कमी का अहसास नहीं होने देते थे. सोनोरा के मन में ख्याल आया कि जब मां के मातृत्व को समर्पित मदर्स डे मनाया जा सकता है तो फिर पिता के प्रेम और स्नेह के सम्मान में फादर्स डे भी मनाना चाहिए.

ऐसे हुई फादर्स डे की शुरुआत: सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में होता था. इसलिए उन्होंने जून में फादर्स डे मनाने की मांग को लेकर याचिका दायर की. जिसे मान लिया गया और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया. बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का एलान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.