ETV Bharat / bharat

भारत के लिए चीनी निर्यात का अच्छा मौका, निर्यात सब्सिडी जारी रहने की संभावना : सरकार - चीनी निर्यात का अच्छा मौका

भारत के पास 2019-20 में नवंबर-अप्रैल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी बेचने का अच्छा अवसर है. इसीके मद्देनजर मंत्रालय में एक प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. हालांकि, कुछ दिनों पहले सरकार वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सब्सिडी जारी रखने की संभावना से इनकार किया था.

good time for sugar export
भारत के लिए चीनी निर्यात का अच्छा मौका
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:59 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने कहा है कि चीन पर निर्यात सब्सिडी को चालू विपणन सत्र के लिए बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी बेचने का अच्छा अवसर देखते हुए किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत के पास 2019-20 में नवंबर-अप्रैल के दौरान चीनी निर्यात का अच्छा अवसर है. इसके मद्देनजर मंत्रालय में एक प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. पाण्डेय ने से कहा, 'इस साल थाईलैंड में उत्पादन कम होने का अनुमान है, जबकि ब्राजील की पेराई अप्रैल 2021 में शुरू होगी. ऐसे में अब से लेकर अप्रैल तक भारत के लिए निर्यात का अच्छा अवसर है.'

उन्होंने कहा, 'यह एक अवसर है, उद्योग को इसका फायदा उठाना है. भारत को इस साल चीनी का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है और हम इस साल अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

हालांकि, कुछ दिनों पहले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह सब्सिडी आगे और जारी रखने का कोई विचार नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खाद्य मंत्रालय 60 लाख टन की मौजूदा चीनी निर्यात नीति के सत्र 2020-21 में विस्तार के लिए कैबिनेट की मंजूरी के प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने 30 अक्टूबर को कहा था कि सरकार निर्यात सब्सिडी नीति के विस्तार पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन हितधारकों और नीति निर्माताओं के साथ कई दौर की बातचीत के बाद अब प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है.

उद्योग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चीनी कीमतें उत्पादन लागत से कम न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भारत को इस साल 50 लाख टन से अधिक चीनी का निर्यात करने की आवश्यकता है.

भारत ने चीनी के अतिरिक्त स्टॉक को कम करने और गन्ना किसानों को भुगतान करने में नकदी संकट से जूझ रहे चीनी मिलों की मदद के लिए पिछले दो वर्षों के दौरान निर्यात सब्सिडी दी थी. जिसकी मियाद सितंबर में समाप्त पिछले सत्र में पूरी हो चुकी है.

चीनी मिलों ने आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) चीनी विपणन सत्र के लिए निर्धारित 60 लाख टन के अनिवार्य कोटा के मुकाबले 57 लाख टन चीनी का निर्यात किया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पाण्डेय ने कहा है कि चीन पर निर्यात सब्सिडी को चालू विपणन सत्र के लिए बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी बेचने का अच्छा अवसर देखते हुए किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत के पास 2019-20 में नवंबर-अप्रैल के दौरान चीनी निर्यात का अच्छा अवसर है. इसके मद्देनजर मंत्रालय में एक प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. पाण्डेय ने से कहा, 'इस साल थाईलैंड में उत्पादन कम होने का अनुमान है, जबकि ब्राजील की पेराई अप्रैल 2021 में शुरू होगी. ऐसे में अब से लेकर अप्रैल तक भारत के लिए निर्यात का अच्छा अवसर है.'

उन्होंने कहा, 'यह एक अवसर है, उद्योग को इसका फायदा उठाना है. भारत को इस साल चीनी का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है और हम इस साल अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

हालांकि, कुछ दिनों पहले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि यह सब्सिडी आगे और जारी रखने का कोई विचार नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खाद्य मंत्रालय 60 लाख टन की मौजूदा चीनी निर्यात नीति के सत्र 2020-21 में विस्तार के लिए कैबिनेट की मंजूरी के प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने 30 अक्टूबर को कहा था कि सरकार निर्यात सब्सिडी नीति के विस्तार पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन हितधारकों और नीति निर्माताओं के साथ कई दौर की बातचीत के बाद अब प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है.

उद्योग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चीनी कीमतें उत्पादन लागत से कम न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भारत को इस साल 50 लाख टन से अधिक चीनी का निर्यात करने की आवश्यकता है.

भारत ने चीनी के अतिरिक्त स्टॉक को कम करने और गन्ना किसानों को भुगतान करने में नकदी संकट से जूझ रहे चीनी मिलों की मदद के लिए पिछले दो वर्षों के दौरान निर्यात सब्सिडी दी थी. जिसकी मियाद सितंबर में समाप्त पिछले सत्र में पूरी हो चुकी है.

चीनी मिलों ने आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) चीनी विपणन सत्र के लिए निर्धारित 60 लाख टन के अनिवार्य कोटा के मुकाबले 57 लाख टन चीनी का निर्यात किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.