ETV Bharat / bharat

चेन्नई हवाई अड्डे पर 4.50 करोड़ रुपये का सोना जब्त, नौ गिरफ्तार - +सोना जब्त

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई के हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में 4.50 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 8.45 किलोग्राम सोना जब्त किया है. साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सोना जब्त
सोना जब्त
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:54 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु स्थित चेन्नई के हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में 4.50 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 8.45 किलोग्राम सोना जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी शनिवार को सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि शुक्रवार को दुबई से यहां चार महिलाओं सहित 17 यात्री पहुंच रहे हैं जो सोने की तस्करी में संलिप्त हैं. अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे बहुमूल्य धातु जब्त की.

जब्त किया सोना
जब्त किया सोना

सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त रंजन चौधरी ने बताया कि धातु को पेस्ट के रूप में मलाशयों में छुपाकर रखा गया था. कुछ यात्रियों ने सोने की चेन और अन्य रूपों में अपनी पैंट की जेबों में छिपा रखा था.

जब्त किया सोना
जब्त किया सोना

चौधरी के अनुसार, करीब 4.16 करोड़ रुपये का 8.18 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि एक महिला सहित नौ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- प्रेमिका की मां के सामने प्रेमी ने की जबरदस्ती शादी, मामला दर्ज

इसी तरह के एक अन्य मामले में शारजाह से आज यहां पहुंचे एक यात्री से पेस्ट के प्रारूप में सोना जब्त किया गया है.

चेन्नई : तमिलनाडु स्थित चेन्नई के हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में 4.50 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 8.45 किलोग्राम सोना जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी शनिवार को सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि शुक्रवार को दुबई से यहां चार महिलाओं सहित 17 यात्री पहुंच रहे हैं जो सोने की तस्करी में संलिप्त हैं. अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे बहुमूल्य धातु जब्त की.

जब्त किया सोना
जब्त किया सोना

सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त रंजन चौधरी ने बताया कि धातु को पेस्ट के रूप में मलाशयों में छुपाकर रखा गया था. कुछ यात्रियों ने सोने की चेन और अन्य रूपों में अपनी पैंट की जेबों में छिपा रखा था.

जब्त किया सोना
जब्त किया सोना

चौधरी के अनुसार, करीब 4.16 करोड़ रुपये का 8.18 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि एक महिला सहित नौ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- प्रेमिका की मां के सामने प्रेमी ने की जबरदस्ती शादी, मामला दर्ज

इसी तरह के एक अन्य मामले में शारजाह से आज यहां पहुंचे एक यात्री से पेस्ट के प्रारूप में सोना जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.