ETV Bharat / bharat

महासमुंद में चार करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, पांच गोल्ड स्मगलर गिरफ्तार

Gold smugglers arrested in Mahasamund: महासमुंद में सात किलो से अधिक सोने के साथ पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जब्त सोने की कीमत चार करोड़ से अधिक बताई जा रही है. डीआरआई की टीम को केस सौंप दिया गया है.

Gold smugglers arrested in Mahasamund
महासमुंद में चार करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 5:46 PM IST

पांच गोल्ड स्मगलर गिरफ्तार

महासमुंद: महासमुंद में गोल्ड स्मगलरों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर दो लग्जरी कार में साढ़े सात किलो से अधिक सोने के बिस्कुट ओडिशा की ओर से लेकर आ रहे थे. सिंघोड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है. पुलिस चेकिंग के बाद जो खुलासा हुआ इसने सबको दंग कर दिया. जब्त सोने की कीमत साढ़े चार करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका: ये पूरा मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार को सिंघोड़ा पुलिस अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार आ रही थी. पुलिस ने कार को रोका, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. तीनों से पूछताछ चल ही रही थी. तभी एक और कार को पुलिस ने रोका. इसमें दो व्यक्ति सवार थे. कार में सवार व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो वे गोलमोल जबाब देने लगे. पुलिस को शंका होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे से एक चैम्बर में चार पैकेट बरामद हुए. इस तरह कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में हुई है.

सोना ले जा रहे व्यक्ति खड़गपुर कोलकाता हाईवे से पुणे महाराष्ट की ओर जा रहे थे.कार में सवार व्यक्तियों से सोने के बिस्कुट और सोने की पत्ती सहित पांच विभिन्न कंपनी के मोबाइल मिले हैं. तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त सोने को डीआरआई को सौंप दिया गया है. -राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक, महासमुंद

तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई: पुलिस की मानें तो एक पैकेट से 20 सोने का बिस्कुट बरामद हुआ है. जिसका वजन 2 किलो 482 ग्राम है. जबकि दूसरे पैकेट से 19 सोने का बिस्कुट जब्त किया गया है. जिसका वजन 2 किलो 411 ग्राम है. तीसरे पैकेट से 11 सोने की पत्ती बरामद की गई है. जिसका वजन 1 किलो 279 ग्राम है. चौथे पैकेट से भी 1 किलो 279 ग्राम सोना जब्त किया गया है. कुल जब्त सोना सात किलो से ज्यादा है. जब्त सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये आंकी गई है. कार से बरामद सोने के बारे में जब कार ड्राइवरों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने वाहन, मोबाइल सहित सोना जब्त कर लिया. इस केस को अब डीआरआई की टीम को सौंप दिया गया है.

धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें
पेंड्रा में कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, बाल बाल बचे घरवाले
नक्सलियों ने केंद्र सरकार से की सड़क निर्माण की अपील, नक्सली संगठन के पहली बार बदले सुर

पांच गोल्ड स्मगलर गिरफ्तार

महासमुंद: महासमुंद में गोल्ड स्मगलरों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर दो लग्जरी कार में साढ़े सात किलो से अधिक सोने के बिस्कुट ओडिशा की ओर से लेकर आ रहे थे. सिंघोड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है. पुलिस चेकिंग के बाद जो खुलासा हुआ इसने सबको दंग कर दिया. जब्त सोने की कीमत साढ़े चार करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों को रोका: ये पूरा मामला महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार को सिंघोड़ा पुलिस अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार आ रही थी. पुलिस ने कार को रोका, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. तीनों से पूछताछ चल ही रही थी. तभी एक और कार को पुलिस ने रोका. इसमें दो व्यक्ति सवार थे. कार में सवार व्यक्तियों से जब पूछताछ की गई तो वे गोलमोल जबाब देने लगे. पुलिस को शंका होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे से एक चैम्बर में चार पैकेट बरामद हुए. इस तरह कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में हुई है.

सोना ले जा रहे व्यक्ति खड़गपुर कोलकाता हाईवे से पुणे महाराष्ट की ओर जा रहे थे.कार में सवार व्यक्तियों से सोने के बिस्कुट और सोने की पत्ती सहित पांच विभिन्न कंपनी के मोबाइल मिले हैं. तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त सोने को डीआरआई को सौंप दिया गया है. -राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक, महासमुंद

तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई: पुलिस की मानें तो एक पैकेट से 20 सोने का बिस्कुट बरामद हुआ है. जिसका वजन 2 किलो 482 ग्राम है. जबकि दूसरे पैकेट से 19 सोने का बिस्कुट जब्त किया गया है. जिसका वजन 2 किलो 411 ग्राम है. तीसरे पैकेट से 11 सोने की पत्ती बरामद की गई है. जिसका वजन 1 किलो 279 ग्राम है. चौथे पैकेट से भी 1 किलो 279 ग्राम सोना जब्त किया गया है. कुल जब्त सोना सात किलो से ज्यादा है. जब्त सोने की कीमत 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये आंकी गई है. कार से बरामद सोने के बारे में जब कार ड्राइवरों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस ने वाहन, मोबाइल सहित सोना जब्त कर लिया. इस केस को अब डीआरआई की टीम को सौंप दिया गया है.

धमतरी में टायर गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक नजर आई लपटें
पेंड्रा में कोयले से भरा ट्रेलर पलटा, बाल बाल बचे घरवाले
नक्सलियों ने केंद्र सरकार से की सड़क निर्माण की अपील, नक्सली संगठन के पहली बार बदले सुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.