ETV Bharat / bharat

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: 40 सीटों के लिए नतीजा सामने, भाजपा के खाते में 20 सीटें

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के 40 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा के खाते में 20 सीटें और कांग्रेस की झोली में 11 सीटें आई हैं. एक सीट फॉरवर्ड पार्टी (कांग्रेस से गठबंधन) की झोली में गिरी है. वहीं, टीएमसी और आप को 2-2 और अन्य दलों को 4 सीटें मिली हैं. भाजपा की जीत के साथ सेंक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से सीएम प्रमोद सावंत ने 18,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. गोवा के डिप्टी सीएम भाजपा के चंद्रकांत कवलेकर और मनोहर अजगांवकर हार गए हैं.

गोवा चुनाव परिणाम 2022
गोवा चुनाव परिणाम 2022
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के 40 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा के खाते में 20 सीटें और कांग्रेस की झोली में 11 सीटें आई हैं. वहीं, टीएमसी और आप को 2-2 और अन्य दलों को 4 सीटें मिली हैं. भाजपा की जीत के साथ सेंक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से सीएम प्रमोद सावंत ने 18,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. वहीं, गोवा के डिप्टी सीएम भाजपा के चंद्रकांत कवलेकर और मनोहर अजगांवकर हार गए हैं.

राज्य में भाजपा की जीत के मद्देनजर पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पार्टी नेताओं ने जश्न मनाया. भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ में लेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था, लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच नहीं सका. मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया था. मैं कम अंतर से जीता हूं. हमारी कोशिश 22 प्लस सीट जीतने की थी लेकिन हम 3 सीट 77 मतों से हार गए. अगर ऐसा नहीं होता तो हम 22 प्लस सीट जीतते. इसका हम सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पार्टी नेताओं को देते हैं.'

सीएम प्रमोद सावंत 9915 वोटों से विजयी
सीएम प्रमोद सावंत 9915 वोटों से विजयी

उल्लेखनीय है कि चुनाव का पहला परिणाम आ चुका है, जिसमें गोवा की मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने भाजपा के मनोहर अजगांवकर को शिकस्त दी है. वहीं, वालपोई विधानसभा सीट से विश्वजीत राणे को जीत हासिल हुई है. जबकि पणजी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, भाजपा के उम्मीदवार बाबु मोनसेरात से हार गए हैं. अपनी हार पर उत्पल पर्रिकर ने कहा, 'मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं, लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं'.

वहीं, गोवा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने अपनी जीत पर कहा कि गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है, उसकी जीत हुई है. यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है.

सूबे में भाजपा अब 18 सीटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है. जबकि टीएमसी 4, आप 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नेता माइकल लोबो कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा. गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया. राज्य में मतगणना दो स्थानों पर हो रही हैं. मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्रमशः उत्तरी गोवा जिले और दक्षिण गोवा जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना जारी है.

मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करायी गई है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में हैं. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन के 21 सदस्य होने चाहिए. बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 79 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ गोवा जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में और साउथ गोवा जिले की 21 सीटों के लिए मडगांव शहर के दामोदर कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसे स्पष्ट जनादेश मिलेगा.

गौरतलब है कि गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों ने 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों को खड़ा किया था. अधिकतर चुनाव बाद सर्वेक्षण ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने मतगणना केन्द्रों में प्रवेश के लिए दोनों खुराक लेने संबंधी कोविड​​-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

वर्ष 2017 के चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकी थी और 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के विधायकों के साथ गठबंधन कर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था।

नई दिल्ली : गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के 40 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा के खाते में 20 सीटें और कांग्रेस की झोली में 11 सीटें आई हैं. वहीं, टीएमसी और आप को 2-2 और अन्य दलों को 4 सीटें मिली हैं. भाजपा की जीत के साथ सेंक्वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से सीएम प्रमोद सावंत ने 18,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. वहीं, गोवा के डिप्टी सीएम भाजपा के चंद्रकांत कवलेकर और मनोहर अजगांवकर हार गए हैं.

राज्य में भाजपा की जीत के मद्देनजर पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पार्टी नेताओं ने जश्न मनाया. भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ में लेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था, लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच नहीं सका. मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया था. मैं कम अंतर से जीता हूं. हमारी कोशिश 22 प्लस सीट जीतने की थी लेकिन हम 3 सीट 77 मतों से हार गए. अगर ऐसा नहीं होता तो हम 22 प्लस सीट जीतते. इसका हम सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पार्टी नेताओं को देते हैं.'

सीएम प्रमोद सावंत 9915 वोटों से विजयी
सीएम प्रमोद सावंत 9915 वोटों से विजयी

उल्लेखनीय है कि चुनाव का पहला परिणाम आ चुका है, जिसमें गोवा की मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने भाजपा के मनोहर अजगांवकर को शिकस्त दी है. वहीं, वालपोई विधानसभा सीट से विश्वजीत राणे को जीत हासिल हुई है. जबकि पणजी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, भाजपा के उम्मीदवार बाबु मोनसेरात से हार गए हैं. अपनी हार पर उत्पल पर्रिकर ने कहा, 'मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं, लेकिन नतिजों से थोड़ा हताश हूं'.

वहीं, गोवा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने अपनी जीत पर कहा कि गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है, उसकी जीत हुई है. यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है.

सूबे में भाजपा अब 18 सीटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है. जबकि टीएमसी 4, आप 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नेता माइकल लोबो कलंगुट निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा. गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया. राज्य में मतगणना दो स्थानों पर हो रही हैं. मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्रमशः उत्तरी गोवा जिले और दक्षिण गोवा जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना जारी है.

मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था करायी गई है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में हैं. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन के 21 सदस्य होने चाहिए. बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 79 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ गोवा जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में और साउथ गोवा जिले की 21 सीटों के लिए मडगांव शहर के दामोदर कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसे स्पष्ट जनादेश मिलेगा.

गौरतलब है कि गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों ने 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों को खड़ा किया था. अधिकतर चुनाव बाद सर्वेक्षण ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने मतगणना केन्द्रों में प्रवेश के लिए दोनों खुराक लेने संबंधी कोविड​​-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र को दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

वर्ष 2017 के चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकी थी और 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के विधायकों के साथ गठबंधन कर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन किया था।

Last Updated : Mar 10, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.