भिंड : रौन तहसील और उससे जुड़े आस-पास के इलाके में बारिश आफत बनकर बरसी है. हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है. इसी बीच रौन तहसील अंतर्गत मडावरी में भी 200 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. इसी गांव की प्रियंका गोयल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगायी है.
टीले पर फंसे गांव के 200 से ज्यादा लोग
बाढ़ से प्रभावित भिंड के मंडावरी गांव में 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं. बाढ़ से गांव टापू बन चुका है. हर तरफ पानी के सिवाय कुछ नहीं दिखायी दे रहा है. ऐसे में गांव की ही एक लड़की ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगायी है. जब ईटीवी भारत की टीम ने प्रियंका के परिवार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि यहां लगभग 250 लोग हैं, बारिश के कारण दो दिन से फंसे हुए हैं.
30 मीटर ऊंचे टीले पर पहुंचे लोग
प्रियंका के परिवार ने बताया कि सभी लोग गांव छोड़कर 30 मीटर ऊंचे टीले पर पहुंच गए हैं. वहां तम्बू बनाकर रह रहे हैं. पानी तेजी से बढ़ रहा है, अगर जल्द मदद नहीं पहुंचती है तो टापू भी डूब सकता है. उन्होंने बताया कि सभी लोग डरे हुए हैं. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. टापू पर कोई व्यवस्था नहीं है.
शिवपुरी के गोरा-टीला के फंसे लगभग 30 मजदूर, 15 को किया एयललिफ्ट
एसपी-कलेक्टर ने दिया मदद का भरोसा
लोगों की मदद के लिए ETV भारत ने जब भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह और डीएम सतीश कुमार एस से सम्पर्क किया, तो दोनों ने ही जल्द से जल्द रेस्क्यू करने का आश्वासन दिया है. चूंकि रौन तहसील के कई गांव में बाढ़ की वजह से भीषण हालात हैं.