मोतिहारीः बिहार के मोतिहार में हॉरर किलिंग (Horror Killing In Motihari ) मामले में पुलिस ने लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लड़के मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है, जहां लड़का-लड़की की हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव को जलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने शव बरामद किया था. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका था, हलांकि इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के बाद से जबकि लड़की के परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हैं.
यह भी पढ़ेंः Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां
नाच देखने गया था लड़काः सुगौली थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 16 वर्षीय लड़का बीती रात गांव में आई बारात में नाच देखने गया था. जब 12 बजे रात तक वह घर नहीं आया तो परिजन उसके खोज में निकले, लेकिन वह नहीं मिला. गांव के हीं कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़की के भाइयों के साथ देखा गया है. उसके बाद लड़का के परिजन लड़की के घर गए. लड़की के घरवालों ने बताया कि मेरे घर की लड़की का पीछा करता था, इसलिए उसको मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों के शव को जलाया जा रहा था. लड़के के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़का लड़की का अधजला शव बरामद किया है.
"मृत लड़के की मां के फर्द बयान पर लड़की के घर के माता-पिता, तीन भाई और चाचा-चाची को आरोपी बनाया गया है. लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लड़की के घर के अन्य लोग फरार हैं. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -आईपीएस राज, डीएसपी, सदर
पुलिस ने अधजला शव बरामद कियाः बता दें कि सुगौली थाना क्षेत्र के माली डुमरी गांव में एक किशोर और एक किशोरी का अधजला शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस मामले में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में दोनों की हत्या की गई है. हालांकि किशोर के परिजन प्रेमृ-प्रसंग में हुई हत्या के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से दोनो का शव बरामद किया. दोनों शव लगभग 75 प्रतिशत जलने की बात बतायी जा रही है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में लड़के के बयान पर लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है.