सासाराम: बिहार के सासाराम एक अज्ञात युवती को जिंदा जला दिया (Girl burnt alive on road in Sasaram) गया. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने युवती को गाड़ी से सड़क पर उतारकर आग लगा दी. लपटों में घिरी लड़की बदहवाश होकर जान बचाने के लिए गुहार लगाती रही. लपटों में घिरी युवती को सड़क पर दौड़ता देखकर हर कोई सहम गया था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि जलती लड़की की आग को कैसे बुझाएं? गनीमत रही कि एक स्थानीय ने हिम्मत करके युवती के शरीर पर कंबल फेंका दिया. आग बुझ गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही लड़की ने दम तोड़ दिया.
युवती की नहीं हो सकी पहचान: 24 घंटे बीच जाने के बाद भी इस मामले में अब ना तो मृतका की पहचान हुई और ना अधिक कुछ पता चल पाया है. यह घटना अभी तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. यह घटना गुरुवार को सासाराम के मुफस्सिल थाना (Sasaram Mufassil Police Station) क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास घटी थी. आग की लपटों से घिरी एक युवती सड़क पर दौड़ती हुई खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. इससे यह तो पता चल रहा था कि किसी ने उसके शरीर में आग लगायी थी, लेकिन आग किसने और क्यों लगायी? आखिर मृतक युवती कौन है? इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
बयान दर्ज नहीं कर पायी थी पुलिस: बताया जाता है कि जेल से सटे गली से आग की लपटों से घिरी युवती पुरानी जीटी रोड पर पहुंची. बीच सड़क पर वह लोगों से बचाने की गुहार लगा रही थी. अचानक घटी इस घटना से किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डालकर बुझाया. पुलिस को इस घटना की सूचना दी. आग से झुलसी युवती को सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस वहां बयान लेने पहुंची थी लेकिन उससे पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया था. इसके चलते उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया था.
'एक अज्ञात जली हुई महिला आई थी. ट्रामा सेंटर में भर्ती हुई थी. फिर उसको बर्न वॉर्ड में ट्रांसफर किया गया. इलाज के दौरान ही मर गई. फिर पुलिस आई और उसका पोस्टमार्टम हुआ है. शिनाख्त होने के लिए उसकी बॉडी को रखा गया है. पहचान हो जाने के बाद पुलिस उसका डिस्पोजल करेगी'- डॉ. भगवान सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम
शव की शिनाख्त नहीं: आशंका है कि रोड पर युवती को गाड़ी से उतार किसी ने उसके शरीर में आग लगा दी होगी. अब शव के शिनाख्त होने तक जांच टिकी हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को सदर अस्पताल में रखा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान करने कोई नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती की पहचान होने के बाद ही कारणों का पता चलेगा. इसके लिए सभी थाने के माध्यम से चौकीदारों को सूचना दी गयी है. सासाराम सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भगवान सिंह ने बताया कि मृतका का शव फिलहाल रखा गया है ताकि उसकी पहचान हो सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP