ETV Bharat / bharat

गिरिराज सिंह बोले, यही समय है कि पूरे देश में NRC लागू हो

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने देश में एनआरसी लागू करने को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि जब देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एनआरसी लाना चाहिए.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:29 PM IST

पटनाः दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प (Jahangirpuri Violence Issue) के बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी (Giriraj Singh On NRC Implement) के पक्ष में आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में एनआरसी (NRC) कानून मजबूती से लागू होना चाहिए. पूरी दुनिया के प्रत्येक देश में नगारिकों के लिए पहचान पत्र है और यह भारत में भी होना चाहिए.

दरअसल जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर नफरत फैलाने और समाज में विभाजन पैदा करने के आरोप लगाया गया. जिसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जहांगीरपुरी घटना के बाद देश में सनातन सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. ये वही लोग हैं, जिन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने देश में एनआरसी लगाने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एनआरसी लाना चाहिए.

गिरिराज सिंह बोले- पूरे देश में NRC लागू हो

वोट के सौदागर सामाजिक सद्भाव को भंग करना चाहते हैं. कभी रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी करते हैं. कभी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो कभी राम मंदिर निर्माण का विरोध और हाल में हिजाब विवाद को हवा देकर देश में अशांति फैलाई जा रही है. ये वोट के सौदागर कई बार मस्जिद जाते हैं और कई बार मंदिर जाते हैं और देश के मुकाबले वोट को प्राथमिकता देते हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के जहांगीरपुरी मामले पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ये जिन्ना के डीएनए वाले लोग हैं. उनको हर कार्रवाई में हिंदू और मुसलमान दिखता है. दरअसल, ओवैसी ने दिल्ली की जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपितों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के निर्णय पर भाजपा पर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था कि गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. इसी आरोप पर गिरिराज ने ओवैसी पर पलटवार किया है.

'दिल्ली में एमसीडी कानून के हिसाब से कार्रवाई कर रही है. कानून किसी कार्रवाई में हिंदू और मुसलमान नहीं देखता है. वहां अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है, इसकी तारीफ होनी चाहिए. ओवैसी जैसे लोग हर कार्रवाई में हिंदू-मुसलमान देखते हैं यह गलत है. जिस समय आयुष्‍मान कार्ड मिलता उस समय कोई ऐसी बात नहीं करता'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है पूरा मामला: बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें लाल सहित आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. इस दौरान लाल को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने लाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित कुल 23 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया. मामले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया था. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी. इसके साथ ही आरोपियों के अवैध निर्माण को दिल्ली एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्थ किया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में थमा बुलडोजर, मगर राजनीति गरमाई रही, आज फिर होगी सुनवाई

क्या था असदुद्दीन ओवैसी का बयान: वहीं, इन तमाम घटना के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर आरोप लगाए कि यह पुलिस और राज्य के समर्थन से की जा रही हिंसा है. ओवैसी ने हिंसा वाली जगहों का जिक्र करते हुए उनका नाम भी लिया. जिसमें''करौली, राजस्थान, हिम्मतनगर, गुजरात, खरगोन, मध्य प्रदेश के साथ और भी जगहों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सरकारों पर बुलडोजर से गरीबों के आशियाने उजाड़ने को जेनेवा समझौते का उल्लंघन बताया था.

पटनाः दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प (Jahangirpuri Violence Issue) के बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी (Giriraj Singh On NRC Implement) के पक्ष में आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में एनआरसी (NRC) कानून मजबूती से लागू होना चाहिए. पूरी दुनिया के प्रत्येक देश में नगारिकों के लिए पहचान पत्र है और यह भारत में भी होना चाहिए.

दरअसल जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर नफरत फैलाने और समाज में विभाजन पैदा करने के आरोप लगाया गया. जिसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जहांगीरपुरी घटना के बाद देश में सनातन सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. ये वही लोग हैं, जिन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने देश में एनआरसी लगाने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एनआरसी लाना चाहिए.

गिरिराज सिंह बोले- पूरे देश में NRC लागू हो

वोट के सौदागर सामाजिक सद्भाव को भंग करना चाहते हैं. कभी रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी करते हैं. कभी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो कभी राम मंदिर निर्माण का विरोध और हाल में हिजाब विवाद को हवा देकर देश में अशांति फैलाई जा रही है. ये वोट के सौदागर कई बार मस्जिद जाते हैं और कई बार मंदिर जाते हैं और देश के मुकाबले वोट को प्राथमिकता देते हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के जहांगीरपुरी मामले पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ये जिन्ना के डीएनए वाले लोग हैं. उनको हर कार्रवाई में हिंदू और मुसलमान दिखता है. दरअसल, ओवैसी ने दिल्ली की जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपितों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के निर्णय पर भाजपा पर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था कि गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. इसी आरोप पर गिरिराज ने ओवैसी पर पलटवार किया है.

'दिल्ली में एमसीडी कानून के हिसाब से कार्रवाई कर रही है. कानून किसी कार्रवाई में हिंदू और मुसलमान नहीं देखता है. वहां अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है, इसकी तारीफ होनी चाहिए. ओवैसी जैसे लोग हर कार्रवाई में हिंदू-मुसलमान देखते हैं यह गलत है. जिस समय आयुष्‍मान कार्ड मिलता उस समय कोई ऐसी बात नहीं करता'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है पूरा मामला: बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पथराव और आगज़नी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें लाल सहित आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था. इस दौरान लाल को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने लाल पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित कुल 23 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया. मामले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया था. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी. इसके साथ ही आरोपियों के अवैध निर्माण को दिल्ली एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्थ किया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में थमा बुलडोजर, मगर राजनीति गरमाई रही, आज फिर होगी सुनवाई

क्या था असदुद्दीन ओवैसी का बयान: वहीं, इन तमाम घटना के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर आरोप लगाए कि यह पुलिस और राज्य के समर्थन से की जा रही हिंसा है. ओवैसी ने हिंसा वाली जगहों का जिक्र करते हुए उनका नाम भी लिया. जिसमें''करौली, राजस्थान, हिम्मतनगर, गुजरात, खरगोन, मध्य प्रदेश के साथ और भी जगहों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सरकारों पर बुलडोजर से गरीबों के आशियाने उजाड़ने को जेनेवा समझौते का उल्लंघन बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.